आल इंडिया देवधर ट्राफी का फायनल और पूर्व मंत्री जायसवाल के जन्मदिन पर स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

वारासिवनी. आज 12 फरवरी को क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल का जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें गोंदिया एवं नागपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. निशांत बी. करवाडें जनरल एवं न्यूरो सर्जरी गोल्ड मेडलिस्ट, डॉ. ओम बघेले हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. स्वीटी कटरे बघेले एमबीबीएस एम. डी. मेडीसिन, डॉ. अनुराग बाहेकर हद्रय रोग विशेषज्ञ गोंदिया, डॉ. गार्गी बाहेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ गोंदिया, डॉ. अक्षय चौहान स्किन हेयर ट्रीटमेंट, शिविर में क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क उपचार परामर्श देंगे. इसके अलावा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का भी आयोजन किया गया है. जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा नेत्र परीक्षण कर आवश्यकता होने पर मोतियाबिंद आपरेशन के लिए नेत्र चिकित्सालय जबलपुर भेजा जायेगा. साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है.

जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में उत्साह है. इसी दिन ऑल इंडिया देवधर ट्राफी का समापन भी किया जाएगा. 2 फरवरी से प्रारंभ ऑल इंडिया देवधर ट्राफी का फायनल मैच अतिथि सांसद डॉ. ढालसिंग बिसेन, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन,  भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर नानो कावरे पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कलेक्टर डॉ. गिरिश मिश्रा, एसपी समीर सौरभ, जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा के आतिथ्य में एमएच जबलपुर एवं करीम स्पोर्ट नागपुर के बीच खेला जाएगा.


Web Title : HEALTH AND BLOOD DONATION CAMP ORGANIZED ON THE BIRTHDAY OF FORMER MINISTER JAISWAL AND FINAL OF ALL INDIA DEODHAR TROPHY