हॉकी महाकुंभ: आज बीईजी पुणे और एएससी बैंगलोर के बीच होगा फायनल

बालाघाट. 43 स्व. नारायणसिंह अभा स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता में आज सातवे दिन 18 दिसंबर को 2 सेमीफायनल मैच खेले गये. जिसमें बीईजी पुणे ने करमपुर और एएससी बैंगलोर ने करनाल को हराकर प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश किया. आज दोपहर 2. 30 बजे से प्रतियोगिता का फायनल मैच बीईजी पुणे बनाम एएससी बैंगलोर के बीच खेला जायेगा.

नगरपालिका के हॉकी मैदान में आयोजित नारायणसिंह स्मृति अभा स्वर्ण हॉकी प्रतियोगिता में सातवे दिन का पहला सेमीफायनल मैच अतिथि कॉपरेटिव्ह बैंक प्रशासक उदयसिंह नगपुरे, कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, भाजपा उपाध्यक्ष अभय सेठिया, वरिष्ठ कांग्रेसी सुशील पॉलीवाल, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब संरक्षक ज्ञानचंद बाफना, ऋषभदास वैद्य, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद अग्निहोत्री के आतिथ्य में खेला गया. जबकि प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफायनल मैच अतिथि आरआई नितेश वाईकर और कोतवाली थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते के आतिथ्य तथा नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष अनिल धुवारे और महासचिव विजय वर्मा की मौजूदगी में खेला गया.  

फिल्ड गोल कर पुणे और बैंगलोर ने किया फायनल में प्रवेश

स्व. नारायण सिंह स्मृति गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के आज सातवे दिन 2 सेमीफायनल मैच खेले गये. जिसमें दिन का पहला सेमीफायनल मैच बीईजी पुणे बनाम करमपुर के बीच खेला गया. जिसमें पुणे की टीम शुरूआत से ही करमपुर पर हावी रही और एक के बाद एक फील्ड गोल कर पुणे ने करमपुर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. फर्स्ट हाफ और सेकंड हॉफ मंे पुणे ने गोल कर 5-0 से मैच जीतकर करमपुर को प्रतियोगिता से बाहर करके फायनल में प्रवेश किया. जबकि प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफायनल मैच एएससी बैंगलोर बनाम करनाल के बीच खेला गया. जो काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा. बैंगलोर ने फर्स्ट हाफ में एक गोल की बढ़त बना ली थी. जिसके बाद सेकंड हॉफ में करनाल के पास बराबरी करने का मौका था लेकिन दूसरे हॉफ में बैंगलोर के खिलाड़ी द्वारा एक और गोल कर दिये जाने से करनाल की टीम दबाव मंे आ गई. जिसके बाद वह लगातार गोल के लिए प्रयास करती रही किन्तु उसके प्रयास असफल रहे. इस तरह यह मैच बैंगलोर ने 2-0 से जीतकर प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश किया. दोनो ही सेमीफायनल विजेता टीम बैंगलोर और पुणेके बीच आज दोपहर 2-30 बजे से फायनल मैच खेला जायेगा.

खेलप्रेमियों और दर्शकों से उपस्थिति की अपील 

नगरपालिका स्कूल के हॉकी मैदान में खेली जा रही 43 वीं नारायणसिंह स्मृति अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में आज होने वाले फायनल मैच में खेलप्रेमियो और दर्शकों से मैच देखने उपस्थिति की अपील नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, महासचिव विजय वर्मा, वित्त प्रबंधन अध्यक्ष इंजी. मौसम हरिनखेरे, सचिव मकरंद अंधारे, कोषाध्यक्ष तुषार मानकर, अशोक मोदी, सुनील ढोक, वामन उके, विनोद साव, राजकुमार शांडिल्य, राजेश सेवईवार, हीरालाल नागोसे, रमेश उके, सुशील वर्मा, सुब्रत राय, ब्रजेश मिश्रा, चीनु गंगवानी, गोपाल धुर्वे, गोपाल वर्मा, पहलाज गंगवानी, रमेश इंगले, बॉबी नायडु सहित अन्य पदाधिकारियों ने की है.


Web Title : HOCKEY MAHAKUMBH: TODAYS BEG PUNE AND ASC BANGALORE TO BE FINAL