लांजी क्षेत्र में फिल्मांकन की अपार संभावनायें-राजेंद्र दुरुगकर,कोटेश्वर ज्ञानपीठ समिति ने किया सम्मान

लांजी. कोटेश्वर ज्ञानपीठ समिति द्वारा 21 फरवरी की शाम को एक मिलन समारोह का आयोजन कर लांजी नगर के तुलसीराम दुरूगकर (सेवानिवृत्त पंचायत सचिव) के सुपुत्र छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत राजेंद्र दुरूगकर का शाल, श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया.  

बता दे कि राजेंद्र दुरूगकर बॉडी बिल्डिंग, वेटलिफ्टिंग के इंचार्ज भी है. वे पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थाईलैंड से वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं. इसके साथ उन्होंने एमबीए, पत्रकारिता और संगीतज्ञ भी डिग्री हासिल की है और वर्तमान में पीएचडी कर रहे है. हाल ही में वे छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी प्रतिभा को निखार रहे है, इसके अलावा छतीसगढ़ी फिल्म ‘‘आए है हम बाराती’’ में अपना अभिनय प्रस्तुत किया है. इसके अलावा एक छतीसगढ़ी फिल्म प्रतिशोध में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे है. इसके अलावा एक और छतीसगढ़ी फिल्म में अपना किरदार निभा रहे है जो जल्द ही छत्तीसगढ़ सिनेमा में रिलीज होने वाली है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, समाज और मित्रगणों को दिया है. पत्रकारों से खास चर्चा में उन्होंने कहा कि बालाघाट जिला अपार प्राकृतिक संपदा एवं प्राकृतिक नजारों से परिपूर्ण है. यहां छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण की अपार संभावनायें हैं. देखा जाए तो 1971 से लेकर 2020 तक अनेक फिल्मों के लिए यहां के दृश्यों की शूटिंग की गई है. हाल ही में फिल्म शेरनी के लिए विद्या बालन शूटिंग के लिए बालाघाट जिला आई थी. उन्होंने कहा कि लांजी क्षेत्र में भी बहुत से ऐसे बच्चे है. जिनमें प्रतिभाये छिपी है, उन्हे सिर्फ एक मंच कि जरूरत है. जिससे वह अपनी प्रतिभा को निखार पाये. इस मिलन कार्यक्रम के दौरान कोटेश्वर ज्ञानपीठ समिति के सचिव विजय रामटेक्कर, अध्यक्ष श्यामलाल पांडे, उपाध्यक्ष संतोष तिड़के, कोषाध्यक्ष अशोक घरते, डॉ. राजेश रणदिवे, विवेक कबीरे, छबिलाल मरठे के अलावा आलोक चौरसिया, प्राचार्य प्रमोदचंद त्रिपाठी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे.


Web Title : HUGE POTENTIAL FOR FILMING IN LANJI REGION RAJENDRA DURUGKAR, KOTESHWAR JNANPITH COMMITTEE HONOURED