पुरूष में जबलपुर और महिला में बालाघाट बी बनी विजेता, सेवन ए साईड हॉकी प्रतियोगिता का समापन, जिले को शीघ्र मिलेगी टर्फ मैदान की सौगात-राजेश पाठक

बालाघाट. हॉकी खिलाड़ी स्व. जेपी यादव एवं स्व. हीरालाल नागोसे की स्मृति में आयोजित सेवन ए साईड महिला पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में जबलपुर एवं महिला वर्ग में बालाघाट बी ने मैच जीत विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.  

नेहरू र्स्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में चार दिवसीय सेवन ए साईड प्रतियोगिता का आयोजन नपा हॉकी ग्राउंड में किया गया था. जिसका फायनल मैच पुरूष वर्ग में जबलपुर एवं ब्रम्हपुरी के बीच खेला गया. जिसमें जबलपुर 1-0 गोल से विजयी हुई. महिला वर्ग का फाईनल मैच बालाघाट ए एवं बालाघाट बी के बीच खेला गया. जिसमें बालाघाट बी 2-1 गोल से विजयी हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, समाजसेवी किरणभाई त्रिवेदी, ज्ञानचंद बाफना, इंजी. मौसम हरिनखेड़े, नेहरू र्स्पोटिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक मौजूद थे. इस अवसर पर स्व. जे पी यादव व स्व. हीरालाल नागोसे को श्रद्धाजंलि दी गई.  

इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर ने कहा कि बालाघाट जिले में वर्तमान में ही दो नेशनल हॉकी खिलाड़ी स्व. जे. पी. यादव एवं हीरालाल नागोसे को खोया है. उनकी हॉकी के योगदान को याद रखने के लिये नेहरू र्स्पोटिंग क्लब में टूर्नामेंट का आयोजन किया है, जो सराहनीय है. वहीं नेहरू र्स्पोटिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि हॉकी खेल को बढ़ाने संगठन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही हॉकी ग्राउंड को टर्फ ग्राउण्ड बनाने कार्य प्रारंभ किया जायेगा. टर्फ के लिये टेंडर प्रक्रिया हो गई है और आने वाला नेशनल हॉकी टूर्नामेंट टर्फ मैदान में खेला जाएगा. उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.  

इस दौरान समाजसेवी राजेश पाठक ने टूर्नामेंट के सहयोग के लिये अपनी माताजी स्व. श्रीमती शिवरानी पाठक की स्मृति में 50 हजार रूपये भेंट किया. आयोजन समिति की ओर से पुरूष वर्ग विजेता टीम जबलपुर को 10 हजार रूपये एवं उपविजेता टीम ब्रम्हपुरी को 7 हजार रूपये व महिला वर्ग में विजेता टीम बालाघाट बी को 5 हजार रूपये एवं उपविजेता टीम बालाघाट ए को 3 हजार रूपये स्व. रमणीक भाई त्रिवेदी की स्मृति में किरण त्रिवेदी द्वारा दिया गया. इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया गया.  

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में नेहरू र्स्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष राजेश पाठक, ऋषभदास वैद्य, विजय वर्मा, तुषार मानकर, सुशीला वर्मा, मकरंद अंधारे, राधेलाल दौने, सुब्रत राय, अरविंद जायसवाल, संदीप नेमा, चीनू गंगवानी, गोपाल वर्मा, राजकुमार शांडिल्य, ब्रजेश मिश्रा, वामन उके, राजेश सेवईवार, विनोद साव, इमरान खान, जावेद खान, पहलाज मंगलानी, सलीम सिद्दीकी, सुनीता सिद्दीकी, विशाल सहारे, एहफाज खान, सत्यम वर्मा, इरशाद खान सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : IN MENS JABALPUR AND WOMENS BALAGHAT B BUNNY WINNER, INTAKE A SIDE HOCKEY TOURNAMENT CONCLUDES, THE DISTRICT WILL SOON GET THE GIFT OF TURF FIELD RAJESH PATHAK