हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने मारी बाजी, प्रदेश की प्रावीण्य सूची से लेकर जिले की मेरिट लिस्ट में छात्राओं का दबदबा, संभाग में प्रथम एवं राज्य में सातवें स्थान पर है बालाघाट जिला

बालाघाट. आज हाईस्कूल परीक्षा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम नियत समय पर दोपहर 12 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किया गया. जिसमें बालाघाट जिले का परीक्षा परिणाम बीते 2019 की अपेक्षा 8. 42 प्रतिशत ज्यादा रहा. हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी. जिले में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 74. 49 प्रतिशत रहा. वहीं प्रदेश की प्रावीण्य सूची से लेकर जिले की मेरिट सूची मंे छात्राओं का दबदबा रहा. परीक्षा परिणाम की सूची में बालाघाट जिला संभाग में पहला और राज्य में सातवें स्थान पर रहा है.  

04 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया हैं. जिसमें जिले का परीक्षा परिणाम 70. 85 प्रतिशत हैं. जिसमें से जिले में बालको का परीक्षा परिणाम 66. 49 प्रतिशत एवं बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 74. 49 प्रतिशत हैं. यह परीक्षा परिणाम गत सत्र 2019 से 8. 42 प्रतिशत अधिक हैं. जिले में कुल 23711 परीक्षार्थी दर्ज हुए थें, जिसमें से 23450 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी हैं. जिले में प्रथम श्रेणी में 10451, द्वितीय श्रेणी में 6080 तथा तृतीय श्रेणी में कुल 82 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस सतर्् में 3236 विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुए हैं. राज्य का परीक्षा परिणाम 63 प्रतिशत तथा संभाग का परीक्षा परिणाम 62 प्रतिशत हैं. जिले का परीक्षा परिणाम जबलपुर संभाग में सबसे अधिक हैं तथा प्रदेश में जिले का परिणाम सातवे स्थान पर हैं.

कलेक्टर दीपक आर्य एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जिले में परीक्षा परिणाम बढ़ाने के लिए की गई नवाचारी गतिविधियों के फलस्वरूप कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने में मदद मिली है. जिला शिक्षा अधिकारी आर. के. लटारे ने इसके लिए कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत का आभार व्यक्त किया हैं.

इन्होंने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दर्ज कराया नाम

जिले के पांच होनहार छात्र, छात्राओं ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराया है. प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 5 वें स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी की छात्रा कुमारी शैली शरणागत पिता रामलाल शरणागत, आठवें स्थान पर शासकीय हाईस्कूल रिसेवाड़ा के छात्र हेमप्रकाश लिल्हारे पिता राजकुमार लिल्हारे, 9वें स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा कुमारी भौमिका परिहार पिता चेतनप्रसाद परिहार, 10 वें स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेरी की छात्रा कुमारी पायल चिखले पिता राजकुमार चिखले और शासकीय हाईस्कूल की छात्रा कुमारी दिव्या कुटारिया पिता रूपलाल कुतरिया रही. इस प्रकार कटंगी के 02 छात्र, रिसेवाडा (लांजी) के 02 छात्र तथा मनेरी (लांजी) के 01 छात्र द्वारा प्रदेश की प्राविण्य सूची मे स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवाविंत किया गया है. समस्त प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम के कारण ही परीक्षा परिणाम उन्नत हो सका है इसके लिए प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं पालकों के प्रति जिला शिक्षा अधिकारी ने आभार व्यक्त किया गया है.

इन्होंने दर्ज कराया जिले की प्रावीण्य सूची में नाम

जिले की टॉप 3 स्थान में 9 छात्र, छात्राओ ने अपना नाम दर्ज कराया है. जिसमें प्रथम स्थान पर शासकीय बालक हायर सेकेंडरी कटंगी की छात्रा जुही पिता सुरेन्द्र नेवारे, द्वितीय स्थान पर शासकीय हाईस्कूल खुरसीपार की छात्रा भाविनी पिता किशोर ठाकुर, बालाभाऊ देवरस सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल कारंजा के छात्र ब्रजेश पिता खामेश कुमार टेंभरे, जबकि तीसरे स्थान पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कारंजा के छात्र अमन पिता मनोज कुमार नगपुरे, शुभम पिता घनश्याम लिल्हारे, अपोलो कान्वेंट इंग्लिश हाईस्कूल बालाघाट की छात्रा दिशा पिता जितेन्द्र ऐड़े, दादाबाड़ी जैन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्र हसबुन पिता अब्दुल मलिक कुरैशी, द रॉयल हेरिटेज स्कूल हाईस्कूल के छात्र जय फुल वाधवा और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निधि पिता अशोक राहंगडाले ने अपना नाम दर्ज कराया है.  

कटंगी की बेटियों ने किया नाम रोशन-शैली और भौमिका प्रदेश में अव्वल, जूही बालाघाट में प्रथम

बेटियां बेटों से कम नहीं होती यह बात एक बार फिर बेटियों ने साबित कर दी. शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये है. इस परीक्षा में कटंगी की दो बेटियों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल किया है. वहीं एक बेटी ने पूरे बालाघाट जिले में प्रथम स्थान पाया है. सहायक संचालक सी. एस. कुसराम ने इन तीनों ही छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. प्रदेश की प्रावीण्य सूची में कटंगी के अर्जुननाला निवासी किसान रामलाल शरणागत की बेटी शैली शरणागत को पांचवा स्थान मिला है. वहीं धनकोषा के किसान चेतनप्रसाद परिहार की पुत्री भोनिका परिहार ने नवा स्थान हासिल किया है. इसी तरह कटंगी नगर परिषद के कर्मचारी सुरेन्द्र नेवारे की बेटी जूही नेवारे ने पूरे बालाघाट जिले में पहला स्थान हासिल किया है. यह तीनों ही छात्राएं नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी में अध्ययनरत है. इन छात्राओं की शानदार उपलब्धि पर संस्था में भी हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है. प्रभारी प्राचार्य एस. पी. डहरवाल सहित आज समस्त शाला परिवार ने इन छात्राओं को अभिवादन कर सत्कार किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की.


Web Title : IN THE HIGH SCHOOL EXAMINATION RESULT, THE GIRL STUDENTS ARE RANKED FIRST IN THE DIVISION AND SEVENTH IN THE STATE FROM THE LIST OF MARI, PRADESH TO THE MERIT LIST OF THE DISTRICT, BALAGHAT DISTRICT.