गोंदिया में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने पर बॉर्डर के रास्ते को बंद करने के निर्देश

बालाघाट. बालाघाट के पड़ोसी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिले के सीमावर्ती राज्यों को बंद कर दिया गया है. आज 24 मई को ग्राम मुंडेसरा एवं डुडवा के घाटटेमनी पुल पर बाघ नदी के तट पर महाराष्ट्र बॉर्डर को बंद किये जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरनापुर सुश्री निकिता मण्डलोई, तहसीलदार किरनापुर राजेन्द्र तेकाम, राजस्व निरीक्षक किरनापुर, हल्का पटवारी, ग्राम सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक नदी तट पर उपस्थित रहे. जिन्होंने गोंदिया महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर बंद किये जाने के लिए मुंडेसरा, पानगांव एवं डुडवा के घाटटेमनी मार्ग सील करने के पंचायत को निर्देश दिये है.  

Web Title : INSTRUCTIONS TO CLOSE BORDER ROUTE AS CORONA POSITIVE NUMBER INCREASES IN GONDIA