जननायक बिरसा मुंडा प्रतिमा का समाजसेवी इंजी.प्रशांत मेश्राम ने किया अनावरण

बालाघाट. जिले के कटंगी विधानसभा क्षेत्र के खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम कचेखनी में गत 22 फरवरी को जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा का मुख्य अतिथि समाजसेवी इंजी. प्रशांत मेश्राम द्वारा अनावरण किया गया. प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में समाजसेवी श्यामलाल उईके, रोशनलाल वरकड़े, श्रीमती फूलाबाई वरकड़े, मोहनलाल उईके, यशोदाबाई धुर्वे, महेन्द्र मड़ावी, जी. एस. यू. ब्लॉक अध्यक्ष तरूण उईके, प्रजस इंस्टीट्यूट संचालक सचिन मेश्राम, रजनीश नकासे, रत्नदीप बांगरे, जनपद सदस्य प्रकाश उके, डॉ. सुरेन्द्र रंगारी, भीमप्रकाश बोरकर, पुष्पेन्द्र मेश्राम सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे.

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी इंजी. प्रशांत मेश्राम ने कहा कि जननायक बिरसा मुंडा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है. जिन्होंने नौजवान नेता के रूप में सभी मुंडाओं को एकत्र कर अंग्रेजो से लगान माफी के लिये आंदोलन कर अंग्रेजी शासनकाल की नाक में दम कर रखा था. उन्होंने अपने क्षेत्र की अकाल पीड़ित जनता की सहायता की. जिससे वह महापुरूष बन गये. उनके प्रभाव चलते ही मुंडाओं में संगठित होने की चेतना जागी. हमें ऐसे युवा जननायक के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज का समय शिक्षा और व्यवसायिक रूप से सशक्त और मजबूत होने की आवश्यकता है. इसलिए युवा शिक्षा और व्यवसाय के प्रति रूचि पैदा कर सफलता के रास्ते पर चलकर समाज को मजबूत और सशक्त बनाये.  

प्रतिमा अनावरण के पूर्व ग्राम मंे रैली निकाली गई, जो गांव का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुंची. जहां विधिविधान से अनावरण कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी इंजी. प्रशांत मेश्राम द्वारा जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक बच्चों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई. इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु और ग्रामीण मौजूद थे.


Web Title : JANNAYAK BIRSA MUNDA STATUE UNVEILED BY SOCIAL ACTIVIST ING.PRASHANT MESHRAM