मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस गांधी जयंती पर करेगा कोरोना योद्धा और उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान

बालाघाट. 20 सितंबर रविवार को मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस की बैठक मुख्यालय के डाईड परिसर में आयोजित की गई थी. जिसमें आगामी 2 अक्टूबर को मनाये जाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के शिक्षा प्रकोष्ठ के अलावा परसवाड़ा तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया.  

मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने बताया की आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाये जाने पर कर्मचारियों के साथ हुई विस्तृत चर्चा में तय किया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती कार्यक्रम, कोविड-19 के नियमों के तहत किया जायेगा. जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियो को कार्यक्रम में आमंत्रित कर उनकी मौजूदगी में कोरोना योद्धा और उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा. साथ ही कार्यक्रम में आमंत्रित जनप्रतिनिधियों को कर्मचारियों की जिलास्तरीय एवं प्रदेशस्तरीय समस्याओं से अवगत कराया जायेगा.

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कर्मचारी कांग्रेस का विस्तार करते हुए मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जिसमें सर्वसम्मति से किरनापुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला सिवनी में कार्यरत शिक्षक सरोज बोरकर को शिक्षा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही परसवाड़ा तहसील अध्यक्ष के पद पर प्राथमिक शाला केशा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक सुमित चित्रिव को मनोनित किया गया है.  

डाईड में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सजल मस्की, शिक्षक कांग्रेस प्रांतीय सचिव सुनील मेश्राम, जलसंसाधन प्रकोष्ठ अध्यक्ष फातिमा खान, सर्व शिक्षा अभियान प्रकोष्ठ अध्यक्ष वरूण देव, सचिव देवेन्द्र पटले, कोषाध्यक्ष मतेश यादव, नवीन कुमार पारधी, ब्लॉक अध्यक्ष कपिल हरिद्धाज, दिलीप कुमार बट्टी, वनविभाग प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष दिनेश इंगोले, संगठन सचिव जे. एल. ठाकरे सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे.


Web Title : MADHYA PRADESH EMPLOYEES CONGRESS TO HONOUR CORONA WARRIOR AND OUTSTANDING EMPLOYEES ON GANDHI JAYANTI