नहर सीमेंटीकरण को लेकर सिकन्द्रा के ग्रामीणों निगम अध्यक्ष श्री जायसवाल को सौंपा ज्ञापन

वारासिवनी. जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकन्द्रा के ग्रामीणों ने सरपंच इठोबा मात्रे के नेतृत्व में मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने श्री जायसवाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए माईनर नम्बर 2 नहर सिकन्द्रा से कोस्ते माईनर में सीमेंटीकरण करवाने की मांग की.

ग्रामीणों ने बताया कि सिकन्द्रा कोस्ते माईनर नहर नम्बर 2 से सिकन्द्रा व कोस्ते क्षेत्र के हजारों किसानों को पानी मिलता हैं, जिससे हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होती हैं और किसान लाभांवित होते हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में माईनर नम्बर 2 क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. जिससे नहर की सिंचाई की क्षमता लगभग समाप्त हो चुकी हैं, जिसके कारण किसान के फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही हैं और फसलें सूख रही हैं. जिसे देखते हुए किसानों द्वारा विधायक श्री जायसवाल से इस नहर का कांक्रीट द्वारा सीमेंटीकरण करवाने की मांग की गई हैं.  

ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों और किसानों को श्री जायसवाल ने आश्वासन दिया हैं कि वह उच्चाधिकारियों से चर्चा कर नहर का सीमेंटीकरण करवाने का प्रयास करेगे. विधायक श्री जायसवाल को ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच इठोबा मात्रे के साथ उपसरपंच जगदीश पंचेश्वर, टेकराम, पंच ंदकिशोर कावरे, रविकुमार, डुलीचंद, रुपलाल चौहान, जीवनलाल भॅवरे, मनीष मरठे, अनूपचंद पंचेश्वर, योगराज चौरे, संतोष चौरे सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

Web Title : MEMORANDUM SUBMITTED TO THE VILLAGERS CORPORATION PRESIDENT SHRI JAISWAL OF SIKANDRA ON CANAL CEMENTING