रेलसुविधाओं को लेकर तिरोड़ी में बंद आंदोलन के साथ सौंपा गया ज्ञापन, टुकड़ो-टुकड़ो में नहीं सीधी रेलसेवा प्रारंभ करें सरकार-बैस

बालाघाट. ब्रासंस तथा व्यापारियों द्वारा संयुक्त रूप से रेलसुविधाओं को लेकर किये गये आंदोलन के मद्देनजर 1 सितंबर को तिरोड़ी प्रातः 11 बजे तक पूर्णता बंद रहा.  

जिसके बाद क्षेत्रवासियों एवं  व्यापारियों द्वारा ब्रासंस के नेतृत्व में एक रैली निकालकर रेलवे स्टेशन में ज्ञापन सौंपा.

यहां चर्चा करते हुए ब्रासंस अध्यक्ष  अनूपसिंह बैस ने बताया कि 7 मई 2011 को पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ जी ने कटंगी-तिरोड़ी ब्रॉडगेज परिवर्तन योजना को स्वीकृति प्रदान की थी. जिसके पश्चात लगभग 3 वर्ष पूर्व कटंगी तिरोड़ी ब्रॉडगेज कार्य पूर्ण हो गया है तथा इसका सीआरएस भी हो जाने के उपरांत भी अब तक इस रेल मार्ग पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही बंद है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन टुकड़ो में ट्रेनों को चला रहा है, हमारी मांग है कि सीधी रेलसेवा प्रारंभ की जायें. वहीं उन्होंने कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज में भूमि देने वाले वंछित किसानों के सदस्यों को नौकरी दिये जाने की भी मांग रखी.  

इस दौरान प्रमुख रूप से   तिरोड़ी अध्यक्ष फैयाज अंसारी, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष पवन  वैद्य, कटंगी संघर्ष समिति अध्यक्ष पवन अग्रवाल, वारासिवनी अध्यक्ष विक्रम पांडे, पूर्व सरपंच आनंद ज्ञानीराम राहंगडाले, नसीम खान, सुभाष पारधी, डीएम बोरकर, प्रीतम सिंह, वकार खान, गुडविन, अजय लूथरा, अरुण केसरी, अज्जू, नवीन अग्रवाल सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.


Web Title : MEMORANDUM SUBMITTED WITH BANDH AGITATION IN TIRORI OVER RAIL FACILITIES, GOVERNMENT BAIS SHOULD START DIRECT TRAIN SERVICE NOT IN PIECES