सूने मकान से लाखों की चोरी

बालाघाट. कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. लॉक डाउन के दौरान में जहां सभी चौक, चौराहो पर पुलिस तैनात है, उसके बावजूद चोर पुलिस को चकमा देकर घरों में चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे है. जिससे पुलिस की गश्त और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है. बीती रात नगर के सिद्धार्थ नगर वार्ड क्रमांक 01 में निवासरत दिगंबर बिसेन के सूने मकान में प्रवेश कर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर की आलमारी में रखे लगभग ढाई लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवर और लगभग 60 हजार रूपये नगद की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोरो ने घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. जहां उन्होंने घर के अंदर रखी आलमारी से सोने, चांदी के जेवरात और नगद रूपये की चोरी कर चंपत हो गये. बताया जाता है कि चोरो ने पास में ही एक और घर को निशाना बनाया, लेकिन चोर वहां से कुछ चुरा नहीं सके.  

घटना की जानकारी मिलने के बाद चांगोटोला गये दिगंबर बिसेन घर लौटे और घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी. चोरी की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी सुमित केरकट्टा और थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते के साथ हमराह स्टॉफ घटनास्थल पहुंचा. जहां एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल की छानबीन की गई. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर जांच में लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


Web Title : MILLIONS STOLEN FROM SWOLLEN HOUSE