आज नगरपालिका पेश करेगी एक अरब, छप्पन करोड़ चालीस लाख से ज्यादा का बजट, नगरपालिका की परिषद बैठक आज, बैठक में रखे जाएंगे कई प्रस्ताव, नगर में नागरिकों की दिक्कत बने श्वान

बालाघाट. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पूर्व नगरपालिका आज 11 मार्च को अपनी बजट बैठक आयोजित करने जा रही है. एक जानकारी के अनुसार नए वित्तिय वर्ष 2024-25 का एक अरब, छप्पन करोड़ चालीस लाख, आठ हजार रूपए का नगरपालिका बजट पेश करने जा रही है. जिसमें नगरपालिका ने अनुमानित व्यय एक अरब, उनचालीस करोड़ चौदह लाख चौहत्तर हजार रूपए प्रस्तावित किया है. जिससे नगरपालिका को सत्रह करोड़, पच्चीस लाख, चौतीस हजार चार सौ दस रूपए की अनुमानित बचत होगी. इसके अलावा कचरा वाहन की खरीदी और भोजन, नाश्ता, टेंट सहित कार्यक्रमो में अन्य लगने वाली व्यवस्थाओं की निविदा पर भी विचार किया जाएगा. नगरपालिका परिषद की बैठक में जैन समाज के महान संत  संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम पर मेनरोड का नाम आचार्य विद्यासागर रखे जाने के नाम का भी प्रस्ताव ला रही है.  नगरपालिका की इस बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जाने की तैयारी की गई है. जिसमें नगरीय क्षेत्र में आवारा श्वानों से नागरिकों को होने  वाली समस्या पर चर्चा किए जाने को लेकर पार्षदो ने तैयारी की है. ताकि श्वान के काटने से हो रही दिक्कतो से नगरवासियों को राहत मिल सके.

Web Title : MUNICIPAL COUNCIL MEETING TO BE PRESENTED TODAY, MANY PROPOSALS WILL BE PUT FORWARD IN THE MEETING, DOGS BECOME PROBLEMS OF CITIZENS IN THE CITY