26 नवंबर को होगा इज्तेमाई शादी का आयोजन, मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी की बैठक का फैसला

बालाघाट. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी की जानिब से इज्तेमाई शादी का आगामी 26 नवंबर रविवार को नगर के बैहर रोड स्थित अंजुमन शादी हॉल में आयोजित किया जायेगा. इस इज्तेमाई शादी में सोसायटी की जानिब से मुस्लिम नवयुवक युवती जोड़ों के निकाह इस्लामी सुन्नी रीति रिवाजों के अनुसार कराए जाएंगे. वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू सामग्री प्रदान की जायेगी. जिसका फैसला  मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.  

पदाधिकारियों ने बताया कि 26 नवंबर को वर की बारात सेहरा गाते हुए निकाली जाएगी. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं मार्गों से होकर वापस अंजुमन शादी हाल पहुंचेगी. जहां सोसायटी द्वारा इस्लामी रस्मो रिवाज के अनुसार मुस्लिम युवक युवती जोड़ों का निकाह कराया जाएगा. पदाधिकारियों ने बताया कि इज्तेमाई शादी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिलेभर से युवक-युवतियों और उनके परिजनों ने सोसायटी से संपर्क कर इज्तेमाई शादी कराने के लिए आवेदन फॉर्म जमा लिए जा रहे है. वर्तमान समय तक 15 आवेदन समिति के पास आ चुके है.  बैठक में मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी हाजी फारूक साहब सदर मो. सोहेल एजाज, सचिव आसिफ शेख, रियाज गनी, नासिर भाई, आदिल खान, रहीम खान, आसिफ राईन, यानिश मदार, मो. इमरान कुरैशी, अमीन शेख, मो. शकील खान और इख्तियार अहमद खान सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.


Web Title : MUSLIM EDUCATIONAL AND CULTURAL SOCIETY TO HOLD IJTEMAI WEDDING ON NOVEMBER 26