संतोषप्रद कार्य नहीं मिलने पर 6 शिक्षकों को नोटिस जारी

बालाघाट. संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता की जॉंच के लिए विशेष निरीक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. जिसके अंतर्गत जिले के अधिकारियों द्वारा शालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में 18 फरवरी शुक्रवार को जिला शिक्षा केन्द्र जिला परियोजना समन्वयक पी. एल. मेश्राम एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हेमन्त राणा द्वारा बिरसा विकासखंड की माध्यमिक शाला मछुरदा, कन्या आश्रम शाला मछुरदा, बालक आश्रम शाला मछुरदा, मा. शा. जमुनिया एवं प्रा. शा. जमुनिया का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान शालाओं सभी शिक्षक उपस्थित थे, किन्तु माध्यमिक शाला मछुरदा, कन्या आश्रम शाला मछुरदा, बालक आश्रम शाला मछुरदा में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता अत्यंत कमजोर पाई गई. एडग्रेड एवं अभ्यास पुस्तिका में संतोषप्रद कार्य नही कराया गया है. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर ही तीनों शालाओं के शिक्षक चेतनलाल सोमनकर, सी. एल. सातपुते, श्रीमती निर्मला मरकाम, श्रीमती ज्ञानेश्वरी मेरावी, रतनलाल बोरकर एवं शशीकला जमघाड़े को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं एडग्रेड तथा अभ्यास पुस्तिका में समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है. मा. शा. जमुनिया एवं प्रा. शा. जमुनिया में शैक्षणिक गुणवत्ता ठीक पाई गई. मा. शा. मछुरदा एवं मा. शा. जमुनिया में हो रहे अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया. पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि कार्य शीघ्र पूर्ण करवाये तथा तराई अच्छी करे. निरीक्षण के दौरान उपयंत्री लोचनलाल मेश्राम, भुवनलाल लिल्हारे जनशिक्षक अमरसिंह धुर्वे एवं संजय परिमल उपस्थित रहे थे.


Web Title : NOTICE ISSUED TO 6 TEACHERS FOR NOT GETTING SATISFACTORY WORK