अब साक्षी अपना और बच्चों का सम्मान से भर सकेगी पेट, दृढ़शक्ति फाउंडेशन ने गृह उद्योग खुलवाकर दिया रोजगार

बालाघाट. जिले मंे सामाजिक सेवा में  अग्रणी भूमिका निभा रही दृढ़शक्ति फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर और दो बच्चों के पालन की जिम्मेदारी उठा रही महिला को रोजगार से जोड़ा है.  दृढ़शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष बरखा नाग गंगवानी ने बताया कि दृढ़शक्ति फाउंडेशन, सामाजिक सेवा के साथ ही जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए कार्य कर रही है. इसी कड़ी में दृढ़शक्ति फाउंडेशन ने जरूरतमंद साक्षी मनवानी को रोजगार से जोड़ा है. साक्षी मनवानी के बारे में हमें पता चला था कि वह दो बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी अकेले ही उठा रही है. जिसके बाद हमने साक्षी मनवानी से संपर्क किया और उसका हाथ थामते हुए लघु उद्योग से जोड़ा है. जिसके लिए गरिमा गृह उद्योग के नाम से उसके लिए रोजगार की व्यवस्था की है. वह अब गृह उद्योग के नाम से आचार, पापड़, चिप्स सहित अन्य सामग्री बनाकर, अब वह स्वाभिमान से अपना और परिवार का जीवनयापन कर सकेगी. महिला साक्षी मनवानी के लिए गृह उद्योग खुलवाने के दौरान दृढ़शक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष बरखा नाग गंगवानी, पायल सावलानी, नंदिनी परिहार, भारती गंगवानी, अश्विन तिवारी, नीलू पिपलेवर, घनिष्ठा कोठारी, जानकी वाधवानी सहित अन्य फाउंडेशन की महिलाए उपस्थित थी.


Web Title : NOW SAKSHI WILL BE ABLE TO FILL HER STOMACH AND CHILDRENS STOMACH WITH RESPECT, STRONGPOWER FOUNDATION GAVE EMPLOYMENT BY OPENING HOME INDUSTRY