परीक्षा के पहले ही दिन पांचवी-आठवीं की परीक्षा में बैठक व्यवस्था पर नाराज अभिभावक, बीआरसी और केन्द्राध्यक्ष ने दिखी वस्तुस्थिति, जिम्मेदारों ने कहा व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी

बालाघाट. पूरे साल पढ़ाई के बाद परीक्षा का मानसिक तनाव ले रहे विद्यार्थियों को यदि परीक्षा में भी परेशानी झेलकर परीक्षा देनी पड़ेगी तो निश्चित ही उसकी परीक्षा के भविष्य पर इसका सीधा असर पड़ेगा और इससे परिणाम में इसका प्रभाव पड़ेगा. बच्चों की परीक्षा में उचित बैठक व्यवस्था नहीं होने से अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर की. जिसे कवर करने पहुंची मीडिया के सामने अभिभावक रफीक खान ने कहा कि परीक्षा के दौरान स्कूल में की गई व्यवस्था से परीक्षा देने आए बच्चों को प्रश्नपत्र हल करने परेशानी हो रही है. जो उनके परीक्षा के भविष्य के साथ ठीक नही है. ऐसा लग रहा है कि परीक्षा नहीं बल्कि कक्षा चल रही है. बिजली और पंखे की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, सीएफएल की जगह पुराने समय के 40 वॉट के बल्ब जल रहे है और पंखे की गति भी मद्धम है.

बहरहाल इस मामलेे में अभिभावक की नाराजगी के बाद मीडिया तक पहुंची खबर से आनन-फानन में बीआरसी दशरथ गौतम पहंुचे और कक्षों को देखा. जिनके साथ केन्द्राध्यक्ष प्रेमलाल उके भी थे. जिन्हांेने स्वीकार किया कि बैठक व्यवस्था ठीक नहीं है, जिसे व्यवस्थित किया जाएगा.  बताया जाता है कि महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में 06 स्कूलों का सेंटर है, जहां लगभग 600 विद्यार्थी 05 और आठवीं की परीक्षा दे रहे है. जिनके बैठने की व्यवस्था 10 कमरो में की थी लेकिन 06 मार्च से ही नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा होने से परीक्षा के दौरान बैठक में अव्यवथा दिखाई दी.  फिलहाल अधिकारियों ने आश्वस्त किया है, 05 और आठवीं में परीक्षार्थियों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए आगामी दिवस में आयोजित परीक्षा में बैठक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कमरो की मांग की जाएगी और वहां परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. सवाल यह है कि परीक्षा के पूर्व व्यवस्था को बनाने में कैसे ढिलाई भर्ती गई. जिसके कारण परीक्षा केद्र मंे परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान बैठक, रोशनी और पंखे की समस्या का सामना करते हुए परीक्षा देना पड़ा.


Web Title : ON THE VERY FIRST DAY OF THE EXAMINATION, ANGRY PARENTS, BRC AND CENTER HEAD SHOWED THE SITUATION ON THE MEETING ARRANGEMENT IN THE FIFTH EIGHTH EXAMINATION