प्रधानमंत्री मोदी और देश से माफी मांगे राहुल गांधी-बिसेन

बालाघाट. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल मामले को फिर से सुनने की गई अपील को स्वीकार करने के बाद जिस तरह से इसे लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरा था, उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी ने हलफनाम पेश कर कहा है कि वह चुनाव के आवेश में ऐसा कह गये. जिसके बाद भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आक्रामक हो गई है. जिसे अब चुनाव प्रचार में भाजपा इसको लेकर मुखर हो गई है और खुलकर वह प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई गलत और झूठी बयानबाजी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश से माफी मांगने की बात कह रही है. मंडला एवं केवलारी विधानसश्राा क्षेत्र के चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने सभाओं के माध्यम से यह बात कही.  

पूर्व मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झूठे वादों में फंसे प्रदेश के लोगों को पिछले 3 माह में ही, यह यकीन हो गया है कि उनके साथ छल हुआ है. कांग्रेस के चक्कर में फंसे लोग, आज चक्कर खा रहे हैं. कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को झूठे वादों और खोखले नारों से गुमराह किया है. अब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का झूठ भी जनता के सामने आ गया. जिन्होंने अपने बयान चौकीदार चोर है के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट में हनफनामा पेश कर यह बात कबुली की चौकीदार चोर नहीं, अपितु ईमानदार है, मैंने चुनावी जोश में राफेल मुद्दे पर झूठ बोला. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी के साथ ही जनता से चौकीदार चोर को लेकर झूठ बोलने के लिए सारे देश से माफी मांगना चाहिए. प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मंडला लोकसभा क्षेत्र के केवलारी विधानसभा में लोकसभा भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन में लोगों से चर्चा की और उनसे मुलाकात की. पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने गत दिवस मंडला संसदीय क्षेत्र के दुरैंदा, पांडया छपारा, रेचना, नाचनवाही, जेवनारा, उगदीवाडा, उगली, केवलारी, पलारी और कान्हीवाड़ा सहित अनेक गांवों में नुक्कड सभाओं को संबोधित किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक् कर चुनावी रणनीति तैयार की.

Web Title : PM MODI AND THE COUNTRY APOLOGISE TO RAHUL GANDHI BISEN