पठार संघर्ष समिति ने बोनकट्टा में कराया निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

तिरोड़ी. आज दिनांक 14 फरवरी रविवार को पठार संघर्ष समिति  के आव्हान पर ग्राम बोनकट्टा में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें तकरीबन 900 लोगों के स्वास्थ की जांच की गई. निःशुल्क जांच शिविर में भंडारा के अस्थिरोग विशेषज्ञ जानेमाने डॉ. योगेश नाकाड़े, महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रियंका नाकाड़े, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. योगेश जिभकाटे द्वारा शिविर में पहंुचे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.  

     बोनकट्टा में निःशुल्क जांच शिविर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अखिल भारतिय कोहरी समाज संगठन प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद देशमुख, अन्नदाता किसान संगठन केन्द्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर श्रीवास्तव, अन्नदाता किसान संगठन जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह बिसेन, सचिव खोवेन्द्र(मुन्ना)तुरकर उपस्थित थे. स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में पठार संघर्ष समिति के संयोजक दिपक पुष्पतोड़े, नवरतनजी देशमुख, शिक्षक दुर्गाप्रसाद झोड़े, हितेशजी झोड़े, नानेश्वर देशमुख, विश्वेश्वर सोनवाने,राजेश सावलकर, शिक्षक घनश्याम झोड़े, बेनिरामजी झोड़े, डॉ. शेखर बिसेन, रवि झोड़े, प्रलय डेकाटे, टामलाल देरकर, संजय किरणापुरे, योगेश सोनवाने, डॉ. के सी सोनवाने, हर्षद सोनवाने, संतोष झोड़े, डॉ. दिलिप गुप्ता, डॉ. घोलसे, डॉ. देवा गहाने,अखिल घरड़े, शिक्षक हेमराजजी पुष्पतोड़े, सुखदेव देशमुख का सराहनीय सहयोग रहा. पठार संघर्ष समिति ने क्षेत्रवासियांे से आव्हान किया गया है कि, जो भी व्यक्ति आयुष्यमान भारत योजना का कार्डधारी हो वह अपने निटतम भंडारा जिले के नाकाड़े हॉस्पिटल जाकर अपनी बिमारियों का निःशुल्क ईलाज एवं ऑपरेशन करा सकता है.


Web Title : PLATEAU CONFLICT COMMITTEE ORGANIZES FREE CHECK UP CAMP IN BONKATA