हक्कुशाह बाबा का सालाना उर्स 1 से

बालाघाट. नगर में कौमी एकता की मिसाल माने जाने वाली मेन रोड स्थित दरगाह में, सैयद अब्दुल हकीम उर्फ हक्कूशाह बाबा के सालाना उर्स की तैयारियां इन दिनों जोरों पर है. यहा आगामी 1 सितंबर से 13 सितंबर तक हक्कुशाह बाबा का 215 वां  सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी अकीदतो के साथ मनाया जायेगा. दरगाह परिसर में आयोजित होने वाले इस 13 दिवसीय सालाना उर्स में रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेंगे. जिसकी शुरुआत परचम कुशाई के साथ की जाएगी वहीं गुसल मजार ए पाक, कुरान खानी, मिलाद शरीफ और लंगर सहित अजीमो शान कव्वाली का आयोजन कर इस सालाना उर्स का समापन किया जायेगा.  

उर्स के दौरान 1 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक रोजाना लंगर होंगे. वहीं 11 सितंबर को नगर के विभिन्न स्थानों से शाही संदल निकाला जायेगा. जो नगर के विभिन्न मार्गो का गस्त करता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचेगा. जहां अकीदतमंदों के द्वारा चादर और फूल पेश कर फ़ातिहा पढ़ी जायेगी. उर्स मुबारक के दौरान 12 सितंबर को विशेष लंगर का आयोजन और 13 सितंबर को अजीमो शानद कव्वाली का आयोजन किया गया है. हक्कुशाह बाबा दरबार के ख़ादिम जनाब सईद अहमद क़ादरी, नज़ीर अहमद क़ादरी, कलीम अहमद क़ादरी, सग़ीर अहमद क़ादरी, अध्यक्ष मंज़ूर अली, सचिव विनायक राव टेंभरे, सदस्य कलीम क़ादरी, इस्तक खान, नसीम अली, अयाज़ अली, फ़िरोज़ खान, रज़्ज़ाक़ खान सहित अन्य लोगों ने उर्स मौके पर आयोजित कार्यक्रमों मंे अवाम से शिरकत करने की अपील की है.


Web Title : HAKKUSHAH BABAS ANNUAL URS FROM 1