फिर पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराये मवेशी, एक गिरफ्तार, एक फरार

कटंगी. रविवार को कटंगी-सिवनी मुख्य सड़क मार्ग पर कोड़मी नाके के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कत्लखाने जा रहे आधा दर्जन मवेशियों को आरोपियों को चुंगल से मुक्त करवाया है. मुक मवेशियों को सुरक्षित गौशाला भेजा गया है. वहीं इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी की ओर से दो व्यक्ति करीब आधा दर्जन मवेशियों को क्रुरतापूर्वक पैदल हांकते मारते-पीटते ला रहे है. जिसके बाद कोड़मी नाके के पास पुलिस को आता देख एक आरोपी दिनेश निवासी ग्राम तिघरा जिला सिवनी मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने सेलवा निवासी जियालाल पिता फागुलाल को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 204, 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की कार्रवाई की है. थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार, आरक्षक पुनित बघेल, परसु कुर्वेती ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.


Web Title : POLICE THEN FREED THE CATTLE FROM THE SMUGGLERS, ONE ARRESTED, ONE ABSCONDING.