आंगबाड़ी केन्द्र रोशना में मनाया जा रहा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह

बालाघाट. महिला एवं बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत रोशना के आंगनबाड़ी केन्द्र रोशना में सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती मोहिनी मिश्रा के मार्गदर्शन में आज 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत रोशना सरपंच श्रीमती सुनिता नगपुरे, पंच मीना बागड़े, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजु खोब्रागढ़े की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के तहत लाभार्थियों के साथ ग्राम में रैली का आयोजन किया गया. जिसके तहत लोगों को जागरूक किया गया और दिवारो पर नारे लिखे गये.  

सरकार की मंशा अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 2 से 8 दिसंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी स्तर पर किया जा रहा है. जिसके तहत रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंजु खोब्रागढ़े द्वारा हितग्राही नवविवाहिता सुलोचना महाते, सुनीता पटले, मनीषा हरिनखेड़े को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के उद्देश्य की जानकारी और लाभो से अवगत कराया गया. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती खोब्रागढ़े ने संस्थागत प्रसव, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय में सारगर्भित जानकारी दी गई. चूंकि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ ही प्रति मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्र में होने वाले गोदभराई कार्यक्रम के तहत हितग्राही वर्षा लांजेवार की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया.  

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती सुनीता नगपुरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंजु खोब्रागढ़े, आशा कार्यकर्ता किरण नगपुरे, पंच मीना बागड़े, सचिव ओमेश्वरी बिसेन, वर्षा, मीना, संगीता, भारती, सुलोचना, लिखेश्वरी, दुर्गेश्वरी, फूलवंती, महिमा कटरे, रामेश्वरी, संगीता मर्सकोले, यशवंती, हिरकला, सुनीता पटले, विनोद बागड़े, राजु हरिनखेड़े, महेश बनोटे, खिलेन्द्र खैरवार, शिवप्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.


Web Title : PRADHAN MANTRI MATRI VANDANA YOJANA WEEK BEING CELEBRATED AT ANGARBARI KENDRA ROSHANA