वारसी वार्षिक उत्सव पर नगर में निकला संदल, बुधवार को होगा कव्वाली का कार्यक्रम

बालाघाट. जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम लिंगा लोहारा की पहाड़ी पर स्थित कौमी एकता के प्रतीक वारसी टेकरी आनंद आश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वहां चार दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके अंतर्गत विविध धार्मिक आयोजन किये जा रहे है. इसी कड़ी में मंगलवार को नगर में वारसी पाक से आस्था रखने वाले भक्तों ने वारिस आश्रम के संरक्षक आजाद शाह वारसी के नेतृत्व में संदल निकाल कर नगर के मेन रोड स्थित हक्कूशाह बाबा की दरगाह पर चादर पेश कर अमनो अमान की दुआ मांगी. इस अवसर पर दरगाह के खादिम नजीर अहमद, कलीम अहमद, समीर अहमद ने मेहमानों का स्वागत कर वारिस आश्रम के संरक्षक एवं उनके साथ आये मेहमानों को चादर भेंट कर सम्मान किया गया. इसी तारतम्य में कोसमी स्थित हजरत इमामुद्दिन शाह कलंदर बाबा की दरगाह में भी चादर पेश की गई. यहां दरगाह के प्रमुख खदीम नौशाद अली ने मेहमानों का इस्तकबाल किया. 21 फरवरी दिन बुधवार को इसी आयोजन के अंतर्गत विविध कार्यक्रम होगें. जिसमें रात्रि में नागर शरीफ निकाली जायेगी और रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक शमा महफिल कव्वाली का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के ख्याति प्राप्त वारसी सिलसिले के खानकाई कव्वाल अली वारिस एवं अन्य स्थानों से आये कव्वाल अपने कलाम पेश करेगें. आयोजन समिति ने धार्मिक एवं कौमी एकता के प्रतीक इस आयोजन में अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील की है. इस आयोजन में देश के अनेक राज्यों से वारसी सिलसिले से जुड़े भक्त पहुंचे हुए है. संरक्षक आजाद शाह वारसी का कहना है कि वारिस-ए-पाक ने सारी दुनिया को मोहब्बत का पैगाम दिया है. बिना किसी धर्म और जाति के सामने रखकर उसी मोहब्बत के पैगाम को हम यहां फैलाने का काम करते है. प्रेम के प्रचार प्रसार का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा.  


Web Title : QAWWALI EVENT TO BE HELD IN CITY ON WEDNESDAY AS PART OF WARSI ANNUAL FESTIVAL