राष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास भारत सरकार के दूसरी बार सलाहकार बने धनेंद्र हनवत

बालाघाट. भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा गठित राष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास सलाहकार समिति में नशा मुक्ति अभियान संगठन के अध्यक्ष धनेंद्र हनवत को सदस्य नियुक्त किया गया हैं. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास सलाहकार समिति का दूसरी बार सलाहकार बनाए जाने पर नशा मुक्ति अभियान संगठन के अध्यक्ष धनेंद्र हनवत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय वीरेंद्र कुमार, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले और प्रतिमा भौमिक जी का आभार व्यक्त किया हैं.

ज्ञात हो कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग रोकथाम के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र (एनसीडीएपी) की स्थापना की है. राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (एनआईएसडी) में क्षमता निर्माण के लिए और काउंसलिंग चलाने वाले गैर-सरकारी प्रतिष्ठित संगठनों ने लोगों, क्षेत्रीय संसाधन के रूप में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन और स्थानीय सांस्कृतिक परिवेश में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र (एसएलसीए) को मंत्रालय ने  नामांकित किया है. यह समिति केंद्र और राज्य सरकारों को सलाह देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तंत्र दवा की मांग में कमी से जुड़े मुद्दे, विशेष रूप से शिक्षा, जागरूकता निर्माण, नशा मुक्ति और पुनर्वास पर काम करेगी. भारत सरकार द्वारा गठित इस राष्ट्रीय नशा मुक्ति और पुनर्वास सलाहकार समिति (एनसीसीडीआर)के अध्यक्ष सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री होंगे. सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री उपाध्यक्ष और पदेन सदस्य के रूप में  मंत्रालयों, विभागों में सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय,युवा मामले और खेल मंत्रालय, युवा मामले विभाग, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय आदि विभागों से होंगे.


Web Title : DHANENDRA HANWAT APPOINTED AS ADVISOR TO NATIONAL DRUG DE ADDICTION AND REHABILITATION GOVERNMENT FOR THE SECOND TIME