शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति आदेश जारी करने में की जा रही देरी, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अध्यक्ष आशीष बिसेन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर के नाम बालाघाट जिले के अध्यापक शिक्षक संवर्ग की कुछ लंबित मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.  ज्ञापन के माध्यम से प्राथमिक शिक्षकों के माध्यमिक शिक्षक के उच्च पद के प्रभार के आदेश जारी करने, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश के परिपालन में बालाघाट जिले के अध्यापक शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की गई. साथ ही  जिले के कई विकासखंडो के कई संकुलो में माह जनवरी 2023 से जून 2023 तक के डी. ए. एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया है. जिसको लेकर भी चर्चा की गई. इसके अलावा आजाद अध्यापक संघ ने व्यायाम शिक्षको की समस्या के अंतर्गत खेलकूद शिक्षक श्रेणी एवं प्रयोगशाला सहायक शिक्षकों के भी डिजिटल आदेश प्रसारित करवाने संबंधी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह आश्वस्त किया गया की 15 दिनों के भीतर उपरोक्त समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा.  

इस दौरान सचिव एमन्त ठाकरे, प्रांतीय सचिव कमलनाथ पाराशर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पारधी, राजेंद्र ठाकरे, संयोजक आशीष श्रीवास्तव, संगठन मंत्री डीपी गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष जामरे, टीकमलाल डहरवाल, धन्नालाल बिसेन, खेलकूद शिक्षक राजेश बिसेन, पुरुषोत्तम लिल्हारे, श्रीमती सीमा धुवारे, राकेश तुरकर, मोहित बिसेन, रविंद्र बिसेन, देवेंद्र फरकुंडे, चेतसिंह बिसेन, चैनलाल दमाहे, संजय वानखेडे, भागचंद लिल्हारे, अरुण पटले सहित अन्य उपस्थित थे.  


Web Title : AZAD TEACHER TEACHERS ASSOCIATION EXPRESSES DISPLEASURE OVER DELAY IN ISSUING PROMOTION ORDERS OF TEACHERS CADRE, SUBMITS MEMORANDUM