शहर की सुंदरता पर अवैध होर्डिंग्स लगा रहे धब्बा, जिम्मेदार मौन

वारासिवनी. नगरपालिका परिषद के कारिंदों की लापरवाही से शहर एक बार फिर से अवैध होर्डिंगों से लद गया हैं. जिससे शहर की खूबसूरती पर दाग लग रहा हैं, लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई सरोकार नही हैं.  शहर में कोई भी चौक-चौराहा और डिवाइडर नही बचे हैं. जहां होर्डिंग्स ना लगे हो नपा के जिम्मेदार भी चौक चौराहों पर होर्डिंगों को देखने के बावजूद भी इन्हें हटाने में कोई रुचि नही ले रहे हैं. जिसके चलते ये होर्डिंग्स शहर की खूबसूरती पर दाग तो लगा ही रहे हैं इन होर्डिंगों की वजह से कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती हैं. ऐसा ही एक होर्डिंग बस स्टैंड के तरंग काम्प्लेक्स के सामने स्थित डिवाइडर पर एक बड़ा सा होर्डिंग बेतरतीब तरीके से लगा है. जिसकी वजह से सोमवार 19 फरवरी को सड़क क्रॉस कर दूसरी ओर जा रहा बाइक सवार अपनी दिशा से आ रहे बाइक सवार से टकरा गया गनीमत रही कि अपनी दिशा से आ रहा युवक की बाइक ब्रेकर की वजह से धिमी थी अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना होना निश्चित थी.

सनद रहे कि प्रदेश सरकार सहित न्यायालय ने अवैध होर्डिंगों के विरुद्ध कार्यवाही करने और लगाने वालों पर कार्यवाही करने के आदेश वर्षो से स्थानीय निकायों को दिए हुए हैं लेकिन वारासिवनी में लगाने वालों पर कार्यवाही करना तो दूर रहा इन होर्डिंगों को निकालने की हिम्मत भी जिम्मेदार नही जुटा पा रहे हैं. परिणाम स्वरूप वारासिवनी में अवैध होर्डिंगों का जंगल उग आया हैं जो शहर की खूबसूरती पर दाग लगाने का कार्य कर रहा हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने के बजाए चैन की बंशी बजा रहे हैं.  शहर में लगे इन अवैध होर्डिंगों पर जब नपा सीएमओ सुश्री दिशा डहेरिया से चर्चा करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर कवरेज से बाहर बताते रहा.


Web Title : ILLEGAL HOARDINGS STAINING CITYS BEAUTY, RESPONSIBLE SILENCE