राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों ने किया मतदान, प्रत्याशियों ने की जीत का दावा, हनुमान जयंती पर हनुमान स्वरूप धारण करने वाले साधक ने भी किया मतदान

बालाघाट. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में मतदान कराया गया. संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा में बरघाट, सिवनी, बालाघाट, कटंगी और वारासिवनी में प्रातः 07 बजे से 06 बजे तक और तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा बैहर, परसवाड़ा और लांजी में प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक मतदान किया गया. सभी मतदान केन्द्रो में मतदान और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतदान दल के अलावा सुरक्षाकर्मियों को यहां तैनात किया गया था.

देश की सरकार चुनने के लिए देश की लगभग 102 संसदीय क्षेत्र और प्रदेश की 06 संसदीय सीटो में बालाघाट में हो रहे लोकसभा चुनाव में आम मतदाताओं के अलावा जनप्रतिनिधि भी अपने मताधिकार का प्रयोग अपने-अपने मतदान केन्द्रो में जाकर लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया.   

एक जानकारी के अनुसार जिले के जनप्रतिनिधियो में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और परिवार के लोगों ने प्रातः 08 बजे गर्रा के मशीनटोला, भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी प्रातः 09 बजे उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट, कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार प्रातः 10 बजे तिरोड़ी, बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे, प्रातः 7 से 7. 15 बजे के बीच नगरपालिका स्कूल, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे ने सपत्नीक प्रातः 09 बजे ग्राम पंचायत बघोली, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन प्रातः 7. 30 बजे सिवनी के बूथ क्रमांक 225, विधायक अनुभा मुंजारे ने पुत्र शांतनु के साथ प्रातः 10 बजे नगरपालिका स्कूल, बैहर विधायक भगत नेताम ने प्रातः 09 बजे भिमजोरी, परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने प्रातः 07 बजे चरेगांव, लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे प्रातः 08 बजे माध्यमिक शाला लांजी और वारासिवनी विधायक विवेक विक्की पटेल ने प्रातः 08 बजे कमला नेहरू स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

भाजपा, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियो ने मतदान के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने देश को सुरक्षित हाथो में देने का मन बनाकर अपना फैसला दिया है. वहीं हनुमान जयंती पर हनुमान स्वरूप धारण करने वाले साधक आकाश रंगलानी ने भी मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान किया.  


Web Title : REPRESENTATIVES OF POLITICAL PARTIES CAST THEIR VOTES, CANDIDATES CLAIM VICTORY, WORSHIPPER WEARING HANUMAN AVATAR ALSO CAST HIS VOTE ON HANUMAN JAYANTI