प्रदेश सरकार की योजनायें किसानो के लिए लाभकारी-मंत्री कावरे,जिले के 52 हजार 456 किसानों के खातों में 10 करोड़ 49 लाख 12 हजार रूपये की राशि जमा

बालाघाट. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिं‍ह चौहान द्वारा 27 फरवरी को मुख्यमंत्री किसान कल्‍याण योजनांतर्गत प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में दमोह में आयोजित कार्यक्रम में वन क्लिक के माध्‍यम से 400 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की है. टेक्नालाजी के इस जमाने में किसान सम्‍मान निधि की राशि किसान भाईयों के खातों में कम्प्यूटर पर माउस के एक क्लिक से जमा हो गई है. प्रसन्‍नता होती है कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने कोरोनाकाल में किसानों की चिंता की और उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना अंतर्गत 4 हजार रूपये प्रदेश के किसानों को देने का निर्णय लिया ताकि किसान भाई इस राशि का उपयोग कठिन समय में कर सकें. प्रदेश सरकार की यह योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है. यह बातें राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने किसानों को संबोधित करते हुए कही.

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्‍टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीएम के. सी. बोपचे, डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मांझी, कृषि विभाग के उप संचालक सी. आर. गौर, सहायक संचालक उद्यान सी. बी. देशमुख सहित अन्‍य विभागीय अधिकारी, गणमान्‍य नागरिक एवं समाज सेवी सत्यनारायण अग्रवाल, सुरजीत सिंह ठाकुर, राजकुमार रायजादा, वेदप्रकाश पटेल तथा किसान उपस्थित थे.  

मंत्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की यह राशि दो-दो हजार रूपये करके किसानों को दो किश्‍तों में दी गई है. प्रदेश सरकार ने अनेक किसान हितैषी योजनायें चलाई है, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इस योजना की राशि मिलने से किसानों को जरूरत के समय किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ रहा है. खाद बीज या अन्य पारिवारिक कार्यों के लिए केन्द्र सरकार की 06 हजार एवं राज्य सरकार की 04 हजार रुपये की राशि बहुत मददगार साबित हो रही है. कार्यक्रम में मंत्री कावरे एवं अतिथियों द्वारा पांच किसानों सुश्री अर्चना बाहेश्‍वर, हेमराज लिल्हारे, कमलसिंह सिहोरे, आशाराम लिल्‍हारे और राजकुमार बघेले के बैंक खाते में जमा हुई राशि का प्रतीकात्‍मक चेक वितरित किया गया.

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना अंतर्गत 4 हजार रूपये और प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजनांतर्गत 6 हजार रूपये, इस प्रकार प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये की राशि किसानों के खातों में जमा की जा रही है. इस प्रकार किसानों को आर्थिक लाभ हो रहा है और मुश्किल समय में राशि का उपयोग किसानों द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्‍यम से बालाघाट जिले के 52 हजार 456 किसानों को 2000 रूपये की राशि के मान से 10 करोड़ 49 लाख 12 हजार रूपये किसानों के खातों में अंतरित किये गये है. लाभान्वित किसानों में लॉंजी तहसील के 7329, किरनापुर के 7015, लालबर्रा के 6721, वारासिवनी के 6560, खैरलांजी के 6220, बालाघाट के 1846, बिरसा के 2266, तिरोड़ी के 4494, कटंगी के 1784, परसवाड़ा के 5735 और बैहर तहसील के 2486 किसान शामिल हैं. कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री कावरे द्वारा शक्तिस्‍वरूपा कन्‍याओं का पूजन किया गया और माता सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर दीप प्रज्‍जवलित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के दमोह में दिये गये संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया.


Web Title : STATE GOVERNMENT SCHEMES FOR FARMERS REMUNERATIVE MINISTER KAVRE, 52 THOUSAND 456 FARMERS OF THE DISTRICT DEPOSITED AN AMOUNT OF RS. 10 CRORE 49 LAKH 12 THOUSAND IN THEIR ACCOUNTS