मालभाड़ा बढ़ाने को लेकर ट्रांसपोटर्स ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,1 मार्च को मालवाहक वाहनों की सांकेतिक हड़ताल

वारासिवनी. ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन द्वारा डीज़ल रेट में वृद्धि से (ट्रांसपोर्टेशन) माल परिवहन मे वृद्धि किये जाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान अध्यक्ष आबिद कादरी, आशीष डोहरे, रजा कुरैशी, अनिकेत जैन, सचिन बारबडे, विवेक कुंभारे, गणेश मिश्रा, आदित्य तपा, राजेश गिरी, शन्माई खान, सोहेल खान, राजेश देव्हारे, बब्लु देवारे सहित अन्य ट्रांसपोर्टर मौजूद थे.  

ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन द्वारा एसडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि खैरलांजी, लालबर्रा, रामपायली, कटंगी और बालाघाट के मध्यम साधन वाले मालवाहक ट्रांसपोर्टर है. लगातार डीजल ईंधन के दर मे वृद्धि हो हो रही है. जिसकी तुलना मे ट्रांसपोर्टरों को मालभाड़ा पर्याप्त नही मिल रहा है. इससे ट्रांसपोर्टरों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है. जिससे अपने एवं अपने परिवार के पालन पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 6 सालों से जो भाड़ा दर है. वही भाड़ा दर वर्तमान मंे हम ट्रांसपोर्टरों को प्राप्त हो रहा है. इससे जिन गाडी मालिकों की गाड़ी लोन पर ली है. उस गाडी फायनेंस वाहनों की किश्त नही निकल पा रही है. वहीं वाहन की उचित देखरेख नही हो पा रही है और चालक, मालक का जीवन संकट मंे आ गया है. हमारी मांग है कि हमें पर्याप्त मालभाडा प्राप्त हो ताकि परिवहन नियमित रूप से हो सके. इसी मंशानुरूप आगामी 1 मार्च को सांकेतिक रूप से नगर के समस्त मालवाहक वाहन का परिचालन बंद रखेंगे. जिससे नगर मे आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं की पूर्ति बाधित और प्रभावित हो सकती है. ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के सदस्यों ने बताया कि हमारा प्रशासन से यह मांग है कि व्यापारियों एवं ट्रांसर्पोटर्स की बैठक कराकर उक्त समस्या का समाधान निकले नही तो मजबूर वस मालवाहक वाहन का परिचालन बंद कर दिया जायेगा.  


Web Title : TRANSPONTERS SUBMIT MEMORANDUM TO SDM ON INCREASING FREIGHT, TOKEN STRIKE OF CARGO VEHICLES ON MARCH 1