भवन की जर्जर हालत जर्जर, सहकारिता कार्यालय स्थानांतरित, अब दिनदयालपुरम में पुराने भूविबैं. में लगेगा कार्यालय

बालाघाट. नगर में किराये और वर्षो पुराने भवनो में शासकीय कार्यालयों का संचालन हो रहा है. जहां किराये के मकान में संचालित नापतौल विभाग में विगत दिनों जर्जर भवन का प्लास्टर गिरने की घटना हुई थी, वहीं सहकारी केन्द्रीय बैंक के समीप लगने वाले सहकारिता कार्यालय का वर्षो पुराना भवन भी जर्जर हो गया था, जिसकी छत के कभी भी गिरने के डर से यहां संचालित कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया.  

सहकारी केन्द्रीय बैंक के समीप कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता विगत काफी अरसे से संचालित हो रहा था. जिसके भवन की देखरेख नहीं होने से वह धीरे-धीरे जर्जर होने लगा था. वर्तमान में कार्यालय की हालत अत्यंत ही दयनीय हो गई थी, वहीं कार्यालय के छत पर लगी लकड़ियां कभी भी गिरने के कागार पर आ गई थी. जिसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया और आज 27 अगस्त से कार्यालय कर्मचारियों को दिनदयाल पुरम स्थित बैंक में कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया. जहां पूरे दिन कर्मचारी अपने लिए बैठने और कार्य की व्यवस्था करते दिखाई दिये.  

सहकारिता सहायक आयुक्त आलोक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय उप एवं सहायक आयुक्त अंकेक्षण सहकारिता बालाघाट का समस्त अमला अब नये भवन कार्यालय जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित बालाघाट (भूमि विकास बैंक) कोतवाली थाना के पीछे दीनदयालपुरम बालाघाट में स्थान्तरित किया जा चुका है और सहकारिता का कार्य भूमि विकास बैंक कार्यालय से ही किया जायेगा.


Web Title : THE DILAPIDATED CONDITION OF THE BUILDING, SHIFTED TO THE CO OPERATIVE OFFICE, NOW THE OLD GEOBAIN IN DINDAYALPURAM. WILL TAKE OFFICE