दो दिनो में दो लोगों पर भालु का हमला

बालाघाट. जिले में वन्यप्राणियों द्वारा इंसानो पर लगातार हमले बढ़ रहे है, जिसके कारण लोगो में दहशत है, वहीं वन्यप्राणियों के लगातार बढ़ रहे हमलो के बाद भी वनविभाग की लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करने को लेकर कार्यवाही नजर नहीं आ रही है. ग्रामीण थाना क्षेत्र में लगातार वन्यप्राणी भालु के हमले बढ़ते जा रहे है. जहां गत 22 दिसंबर को भालु ने खेत में गहानी करने गये युवा किसान पर हमला कर उसे चोटिल कर दिया था. वहीं 23 दिसंबर को एक और व्यक्ति पर वन्यप्राणी भालु ने हमला कर उसे घायल कर दिया है.  मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण थाना अंतर्गत आमगांव के घोंडगाटोला में बकरी चराने गये 45 वर्षीय शेषराम पिता झाडूलाल कोसरे पर वन्यप्राणी भालु ने हमला कर दिया.  

बताया जाता है कि शेषराम, शुक्रवार 23 दिसंबर की दोपहर लगभग एक बजे गांव के समीप बकरी चराने गया था. जहां से वापस लौटत समय झाड़ियो में छिपे वन्यप्राणी भालु ने उस पर हमला कर दिया. जिससे घायल शेषराम किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव पहुंचा और जनपद सदस्य प्रेमलाल दशहरे एवं अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घायल शेषराम को मोटर सायकिल से जनपद सदस्य द्वारा जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि भालु नर और मादा के साथ दो बच्चे भी थे. फिलहाल दो दिनो में भालु के हमले की दूसरी घटना से क्षेत्र के लोगो में दहशत का माहौल है.  


Web Title : TWO MEN ATTACKED BY BEAR IN TWO DAYS