अंडर-17 बॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट-भोपाल बना विजेता, सिंगरौली को एक गोल से किया पराजित

बालाघाट. अंडर-17 मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फायनल मैच 11 अगस्त को रेंजर कॉलेज मैदान में खेला गया. इसके साथ ही 23 जुलाई से प्रारंभ प्रतियोगिता का समापन हो गया. फायनल मुकाबला मदन महाराज भोपाल बनाम सिंगरौली के बीच खेला गया. जिसमें मदन महाराज भोपाल ने 2-1 के मुकाबले में सिंगरौली को पराजित कर प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा किया.  

बालाघाट डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एशोसिएशन सचिव सुनील यादव ने बताया कि अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के निर्देशानुसार  मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के मार्गदर्शन में जिला फुटबॉल संघ बालाघाट एवं खंडव द्वारा अंडर-17 मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई से 11 अगस्त तक किया गया था. जिसमें प्रदेश की 24 टीमों ने हिस्सा लिया था.  जिसमें फायनल मैच मदन महाराज भोपाल और सिंगरौली के मध्य खेला गया. जिसें भोपाल 2-1 से विजयी रही.  

प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी जसबीरसिंघ सौंधी, रेंजर्स कॉलेज डीएफओ अक्षर गुप्ता, तपेश असाटी, अभिषेक पांडे, सरपंच फिरोज खान, श्री नरेन्द्र, शंकर मोटवानी, श्री उत्तमदास और दिलीप राजपूत उपस्थित थे. जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष गौरवसिंह पारधी द्वारा समस्त खिलाड़ियों, निर्णायकों एवं अतिथियों का अभिनंदन किया गया. जिसमें विजेता और उपविजेता टीम को मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष स्व. त्रिलोकचंद कोचर की स्मृति में पुत्र जितेन्द्र कोचर द्वारा पुरस्कत किया गया. जबकि मैच कमिश्नर की भूमिका में सुरेन्द्र शर्मा बुरहानपुर, निर्णायक विनोद शर्मा, कुलदीप रघुवंशी, कपिल पंद्रे, विकास, शिवनंदा नैनपुर और विशाल शर्मा जुन्नारदेव थे. मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए भोपाल कोच श्री शकील और सिंगरौली कोच लवकुश द्वारा जिला फुटबॉल संघ की सराहना की गई. प्रतियोगिता में मिले सभी लोगों का सचिव सुनील यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया.  


Web Title : UNDER 17 BOYS FOOTBALL TOURNAMENT BHOPAL WINS BY ONE GOAL