साइबर क्राइम के प्रति खुद भी जागरूक हो दूसरों को भी जागरूक पुलिस अधीक्षक,

(देवघर ब्यूरो )पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने साइबर अपराध को लेकर जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि तकनीकी बढ़ने के साथ ही साइबर क्राईम में भी काफी तेजी आयी हैं. ऐसे में आजकल साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका ईजाद किया है. जो आजकल बहुत खतरनाक साबित हो रहा है. साइबर अपराधी के द्वारा आपका फेसबुक प्रोफाइल से आपका फोटो डाउनलोड करके एक न्यु प्रोफाइल बना दी जाती है और फिर उसमे उन्ही लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जो आपकी ओरीजनल प्रोफाइल में है. वे लोग आपकी प्रोफाइल समझ कर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं. उसके बाद साइबर अपराधी द्वारा आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड लोगों को फेसबुक मेसेंजर के जरिये पर्सनल चैट में कहा जाता है कि मेरे बच्चें का एक्सीडेंट (कोई भी पारिवारीक बहाना) हो गया है इसलिए मुझे अर्जेंट पैसों की जरूरत है और एक PAYTM No- देता है. एक्सीडेंट की खबर सुनकर लोग जल्दी पैसा टूरांसफर कर देते हैं, और आपके साथ एक बहुत बड़ा फ्रॉड होता है. अपनी लिस्ट में जितने भी दोस्त है सबको एक मेसेज डाल दो कि ऐसी कोई चैट आये तो बिना जाँच पड़ताल के कोई पैसा ट्रांसफर न करें.  

     साइबर अपराध से स्वयं भी बचे तथा अपने दोस्तों व रिस्तेदारों को भी इसकी जानकारी देकर फ्रॉड से बचायें. साइबर क्राईम के प्रति खूद भी जागरूक हो, दूसरों को भी जागरूक करें.

Web Title : BE SELF CONSCIOUS ABOUT CYBER CRIME, OTHERS ARE ALSO CONSCIOUS OF THE SUPERINTENDENT OF POLICE,

Post Tags: