भारतीय जनता पार्टी मधुपुर विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित किया गया

भारतीय जनता पार्टी पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने आज मधुपुर  में भारतीय जनता पार्टी मधुपुर विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र संगठन है जो 365 दिन काम करता है. हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा करिश्माई नेता है वही समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक का उत्थान करना अपना लक्ष्य है. राजनीति हमारे लिए व्यवसाय नहीं है हम राजनीति में सुचिता का ध्यान रखते हैं औरों की तरह जनता को बरगला कर और वोट लेकर नोट के लिए अपने वोट को बेचा नहीं करते नरेंद्र मोदी के शासनकाल हो या झारखंड में रघुवर दास का शासन हो हमारे किसी भी एक मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा लेकिन झारखंड नामधारी पार्टियां जो चुनाव में भोले भाले आदिवासियों का वोट लेकर अपने वोट को अपनी निजी स्वास्थ्य के लिए संसद के गलियारों में बेचने का काम किए हैं वह लोग फिर से वोट मांगने आपके बीच आ रहे हैं आप सभी को आप सभी को वंशवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर भारतीय जनता पार्टी को मतदान कराना है. भारतीय जनता पार्टी के पास सशक्त संगठन है और ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है हम इन्हें दो महत्वपूर्ण हथियारों के साथ जंग के मैदान में जाना है. और हमलोग  न विजयी होंगे. जिन लोगों ने अभी राजनीति का ककहरा शुरू किया है वह भी जीत का सपना पाल बैठे हैं उनका सपना सपना ही रहेगा. उन्होंने आग कहा कि केंद्र और और राज्य सरकार ने झारखंड के विकास के लिए इतने कार्य किए हैं जिसके आधार पर हमें वोट मांगने जाना है. पार्टी ने मधुपुर विधानसभा से एक समान्य कार्यकर्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है यह हमारे लिए गौरव की बात है इसलिए झारखंड को संवारने के लिए बहुमत की सरकार  बनाने  मधुपुर विधानसभा जीतना अति आवश्यक है. इस अवसर पर मधुपुर विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज पलिवार ने कहा कि 2005 और 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया था और आप सभी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और लगन से मधुपुर विधानसभा सीट जीता गया था 2019 के चुनाव में भी पार्टी ने मुझ विश्वास जताया है और इस विश्वास को सर साबित करना सिर्फ मेरी जवाबदेही नहीं बल्कि यह आप सबों के लगन मेहनत और जनता के आशीर्वाद से संभव हो पाएगा. उन्होंने आगे कहा कि विधायक और मंत्री रहते हुए हो सकता है कि मैं सभी कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाया होगा आपके समस्याओं का समाधान नहीं कर पाया होगा  मगर मैंने आप सबों की भावनाओं का ख्याल रखा है और कभी भी आपके मान सम्मान में कोई कमी है नहीं आने दिया है इसलिए अनजाने में अगर कुछ गलती हुई होगी तो उसे भुलते हुए अपने राज्य और अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए फिर से भारतीय जनता पार्टी को मधुपुर विधानसभा से जिताने का काम करें

Web Title : BJP ADDRESSES MEETING OF PROMINENT ACTIVIST OF MADHUPUR ASSEMBLY

Post Tags: