मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से 3 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

  *मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से 3 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द*


*मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए 18 प्रत्याशियों ने एनआर कटाया था,जिसमें 16 ने दाखिल किया पर्चा. *

मधुपुर:विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए 18 प्रत्याशियों ने एनआर कटाया था,जिसमें 16 प्रत्याशियों ने  निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद के समक्ष 29 नवंबर तक नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं तीन प्रत्याशियों के नामांकन पर्चा शनिवार को  स्क्रूटनी के क्रम में रद्द कर दिया गया. तीन प्रत्याशियों के नामांकन पर्चा में त्रुटी पाई गयी थी. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद,लोजपा प्रत्याशी हृदय नारायण राय एवं निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार टुडू का नामांकन के अस्वीकृत कर दिया गया. वही अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया की गहन जांच के बाद प्रत्याशियों के पर्चा को रद्द किया गया. तीनो प्रत्याशियों का नामांकन अलग अलग कारणों से रदद् किया गया है. लोजपा के ह्रदय नारयण सिंह के द्वारा एक प्रस्तावक दिया गया था. जबकि लोजपा झारखंड में मान्यता प्राप्त दल नही होने के कारण 10 प्रस्तावक दिया जाना था. लेकिन 1 प्रस्तावक देने के कारण लोजपा की नामांकन रद्द किया गया. जबकि निर्दलीय महेंद्र प्रसाद के द्वारा चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. लेकिन चारो सेट में बहुत सारी त्रुटियां पाए गई. शपथ पत्र समेत अन्य जरूरी कागजात में हस्ताक्षर नही होने के कारण रद्द किया गया. वही निर्दलीय प्रत्याशी अनिल टुडू के द्वारा शपथ पत्र में हस्ताक्षर नहीं रहने के कारण नाम निर्देशन-पत्र अस्वीकृत किया गया. वही 2 दिसम्बर यानी सोमवार तक अभ्यथी अपना नाम वापस लेंगे. अब देखना यह होगा कि बचे हुए 13 प्रत्यािशयों में कोई अपना नाम वापस करता है या नहीं. जिसपर सबकी निगाहें टिकी है. मधुपुर अनुमंडल प्रशासन नामांकन व स्क्रूटनी खत्म होने के बाद अब आगे की प्रक्रिया में युद्ध स्तर पर जुट गई है. वहीं नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए जान फूंक चुके है. जबकि कुछ दिनों के अंदर सभी प्रमुख प्रत्याशियों के पक्ष में स्टार प्रचारक भी विधानसभा क्षेत्र में अपनी सभा कर लोगों से सहयोग की अपील करेंगे.

Web Title : NOMINATIONOF 3 CANDIDATES FROM MADHUPUR ASSEMBLY CONSTITUENCY CANCELLED

Post Tags: