कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन कर जलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला, कहा मोदी ने देश को परेशान लाया

जामताड़ा-  कुंडहित प्रखंड के अम्बा पंचायत में सीपीआई एवं सी. पी. आई(एम) ने संयुक्त रूप से  रैली निकालकर नई कृषि अध्यादेश का विरोध जताते हुए पीएम मोदी का पुतला जलाया.  

प्रदर्शन भा. क. पा जिला सचिव कानाई माल पहाड़िया की अध्यक्षता में हरनंदनपुर से अम्बा गांव के अम्बा स्कूल मोड़ तक निकाला गया.

जिला सचिव कानाई माल पहाड़िया ने कहा कि मोदी सरकार के 6 साल में देश की जनता को परेशान किया हैं. जैसे नोटेबन्दी कर देश की जनता की परेशान किया एवं बहुत लोगों की जान ले ली, जी. एस. टी लागु कर छोटे-छोटे ब्यापारियों को परेशान किया. विदेश नीति लाकर देश के युवाओं की रोजगार छीन लिया. आर. एस. एस व भाजपा देश में शिक्षा नीति लाकर छात्र-छात्राओं व नौ-जवानों को परेशान कर दिया.

सी. ए. ए और एन. आर. सी लाकर देश की मुसलमानों को परेशान किया और अभी किसानों के विरुद्ध तीन अध्यादेश लाकर अब किसानों को परेशान कर दिया हैं.

पहाड़िया ने बताया कि ये जो 18000 शिक्षकों की पद मुक्त हुई है, इसका जिम्मेदार रघुवर  सरकार  हैं, पूर्व मुख्यमंत्री  रघुवर दास के गलत नीति के कारण आज शिक्षकों को ये दुर्दशा हुई हैं.

इसलिए लगातार 21से 24 सितंबर तक पूरे देश में वामपंथी सहित 17 पार्टियां आज सड़क पर उतरे हैं,और गांव-गांव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुतला दहन किया जा रहा हैं.

मौके पर गौर रवानी, परितोष घोष,संजय सिंह,जयंत सिंह,हरेकृष्ण गोराई,संजय घोष, गोलक डोम, माधव बाउरी, सीताराम गोराई, बादल मंडल, सुरेश बाउरी, साधन घोष, स्वपन घोष, नन्द बाउरी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें

Web Title : COMMUNIST PARTY DISPLAYS EFFIGY OF PRIME MINISTER NARENDRA MODI, SAYS MODI BROUGHT THE COUNTRY INTO TROUBLE

Post Tags: