शोभा की वस्तु बन गया है 10 महीने निर्मित जल मीनार, पानी के लिए तरसते है ग्रामीण

जामताड़ा: फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के ब्लॉक से 3 किमी  दूर खिजुरिया गांव में जल मीनार का निर्माण 10 महीना पूर्व किया गया है लेकिन यह सिर्फ एक शोभा का वस्तु बनकर रह गया है और ग्रामीणों को अभी तक पानी नहीं मिल पाया है. लोगों को चापाकल के भरोसे ही रहना पड़ रहा है.  

ग्रामीणों का कहना है कि इसे जल्द चालू कराया जाए, ताकि ग्रामीण इसका लाभ ले सकें. मुखिया को इस दिशा में अपील भी की जा चुकी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस संबंध में पंचायत के मुखिया विभीषण हेंब्रम ने फंड का रोना रोते हुए जल्द ही पानी शुरू कराने की बात कही है.  

Web Title : THE OBJECT OF SHOBHA HAS BECOME 10 MONTHS BUILT WATER MINARET, WATER YEARNS FOR RURAL

Post Tags: