मधुपुर के विकास के लिए जनता के लिए रहूंगा समर्पित,

(देवघर ब्यूरो )मधुपुर:स्थानीय विधायक और हेमंत सोरेन काबिना के अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन मंत्री का गुरुवार को मधुपुर में भव्य स्वागत हुआ. मंत्री के अभिनंदन व स्वागत के लिए विधानसभा के हजारों लोग मधुपुर नगर भवन सभागार पहुंचे थे. मंत्री अपने काफिला के साथ नगर भवन पहुंचे. इस दौरान मंत्री हाजी हुसैन अंसारी खुली जीप पर लोगों के अभिनंदन के लिए निकल पड़े. जीप पर उनके साथ अन्य नेता शामिल थे. इस बीच मंत्री का जगह-जगह पर अभिनंदन किया गया. महागठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस व जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. जगह जगह पर टोली के रूप में एकत्रित ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीका से उनका स्वागत किया. ढोल-बाजे और नगाड़ा के साथ गांव के लोग मंत्री के स्वागत के लिए आए थे. डालमिया कूप पहुंचने पर मंत्री ने सर्वप्रथम डॉ राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद ग़ांधी चौक स्थित ग़ांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मधुपुर शहर के नगर भवन में सभागार में झामुमो कार्यकर्ताओ के द्वारा मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का स्वागत सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन भय्य गया. इस दौरान मंत्री को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी. मौके पर नवनियुक्त मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने उपस्थित कार्यकर्तओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीत के लिए मधुपुर वासियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि हमेशा की तरह आज भी जनता के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा. मधुपुर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. सभी को साथ लेकर मधुपुर के विकास का नया आयाम लिखूंगा. कार्यकर्ताओं का नतीजा है कि आज रमन सरकार के कैबिनेट में मुझे लगा मिला है मैं जिसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए सभी को साथ लेकर चलूंगा. कहा कि वे हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूँगा है. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने झामुमो समेत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का स्वागत का अभिनंदन समारोह के लिए आभार व्यक्त किया. मौके पर नप अध्यक्षा लतिका मुर्मू,प्रखबद प्रमुख बबिता देवी, विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन,झामुमो जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू,झामुमो युवा जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी,जीप सदस्य दिनेश्वर किस्कु,अरविंद यादव,हाजी अल्ताफ हुसैन, जुगल यादव,रमेश यादव,बुलेट मंडल,अंजुम हुसैन,दिलीप जायसवाल,विकास सिंह,अल्ताफ हुसैन,गफार अहमद, मुस्ताक,अनिल राव,शाहिद उर्फ फेकू,मोहम्मद फारुख, मोहम्मद राजू, नंदा यादव,समीर आलम,उमर बंटी समेत सैकड़ों समर्थक थे.

मधुपुर से असलम की रिपोर्ट.

Web Title : DEDICATED TO THE PUBLIC FOR THE DEVELOPMENT OF MADHUPUR,

Post Tags: