वार्ड विकास मेरी प्राथमिकता-प्रीति चौधरी

(देवघर ब्यूरो. )     मुख्य नाली व मुख्य पथ का नहीं हो सका विकास देवघर वार्ड 26प्रत्याशी प्रीति चौधरी ने कहा कि.                नगर नगर निगम के द्वारा क्षेत्र की जनता से टैक्स की वसूली तो कर ली जाती है पर उस अनुपात में लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. समस्याएं मुंह चिढ़ा रही है. लोगों को इसका मलाल है. जनता को अपने वार्ड में शुद्ध पेयजल चाहिए. सड़क व बिजली चाहिए. शिक्षा व चिकित्सा का साधन चाहिए. वार्ड में सफाई की व्यवस्था चाहिए. अगर इन सभी समस्याओं से जनता को निजात मिल जाए तो उन्हें नगर नगर निगम में टैक्स जमा करने में किसी तरह की झिझक नहीं होगी. पर वार्ड एक विकास के मामले में काफी पीछे है. यहा के जनप्रतिनिधि को जनता की समस्या  से कोई लेना देना नही इसलिए  इसबार हम 26नम्बर वार्ड से चुनाव लड़ूगी यहां की भैगोलिक बनावट भी ग्रामीण व शहरी का मिश्रण है. कारण कि मोहल्ले के आगे पीछे जमीन में सब्जी की फसल लहलहा रही है. बाग बागीचा दिख रहे है. हालांकि इस दौरान कमीशन वाले कुछ कार्य हुए मगर जनता की मूल भूत कार्य नही हुए  जनप्रतिनिधियों की नजर तक नहीं पड़ी. इसके लिए संबंधित जनप्रतिनिधियों जवाबदेह है. मगर, इन सबके बीच जनता को विकास की उम्मीद है. इसलिए हम इसबार चुनाव लड़ रही हू.

Web Title : WARD DEVELOPMENT MY PRIORITY PREETI CHAUDHARY

Post Tags: