अनुमंडल अस्पताल के सभागार में उपाध्यक्षक डॉ सुनील कुमार मरांडी की उपस्थिति में एनडीडी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण किया गया,

देवघर ब्यूरो. मधुपुर: अनुमंडलीय अस्पताल  के सभागार में उपाधीक्षक  डॉक्टर सुनील कुमार मरांडी की उपस्थिति में एनडीडी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस  का प्रशिक्षण  दिया गया उपस्थित  एएनएम बीटीटी एमपीडब्ल्यू तथा सहियां साथी को प्रदान किया गया  ताकि कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा सके कार्यक्रम के तहत  दिनांक 10 फरवरी  को सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चे को कृमी की दवाई खिलाई जाएगी ताकि कृमी होने से बचाया जा सके मेक अप राउंड के तहत  छूटे हुए बच्चे को 17 फरवरी को दवाई खिलाई जाएगी 1 से 2 वर्ष तक के बच्चे को आधा टेबलेट जबकि 2 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चे को एक टेबलेट खिलाई जाएगी  मधुपुर क्षेत्र के 242 आंगनबाड़ी केंद्रों 286 सरकारी विद्यालय एवं 52 प्राइवेट स्कूलों में दवाई खिलाई जाएगी 84368 बच्चे को दवा खिलाने का लक्ष्य है सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय से 1 नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा आज प्रशिक्षण में डॉक्टर इकबाल खान डॉक्टर संजीत कुमार प्रशांत सौरव, दामोदर वर्मा, सिकंदर,  अजय कुमार दास, सुनीता कुमारी, रश्मि रंजू, रीना, अन्नू कंचन आदि उपस्थित थे.

मधुपुर से असलम की रिपोर्ट.

Web Title : NDD NATIONAL DEWORMING DAY WAS TRAINED IN THE PRESENCE OF DR. SUNIL KUMAR MARANDI, VICE CHAIRMAN, AUDITORIUM, DIVISIONAL HOSPITAL,

Post Tags: