डॉ निशिकांत दुबे व आसनसोल मंडल के रेल प्रबंधक ने संयुक्त रूप से सांसद मद से बने बावनबीघा 30 लाख की लागत से रेलवे स्टेशन के फिता काटकर उद्घाटन किया,

(देवघर ब्यूरो )/मधुपुर :रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को सांसद डाॅ निशिकांत दुबे व आसनसोल मंडल के रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने संयुक्त रूप से सांसद मद से बने बावनबीघा में 30 लाख की लागत से रेलवे स्टेडियम के जीर्णोद्धार का फीता काटकर उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि मधुपुर रेलवे स्टेशन का विकास किया जायेगा. रेलवे का विकास होगा,तभी शहर का विकास होगा. रेल से ही शहर का विकास जुड़ा हुआ है. स्टेशन का पुराना दिन लौटाया जायेगा. पूर्व में जो लोको शेड था, उसकी जगह अब मेमो शेड बनेगा. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि कोडरमा-गिरिडीह रेल का बाइपास बनेगा. जिससे जसीडीह, मधुपुर व गिरिडीह को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मधुपुर में रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया जायेगा वही डॉक्टर दुबे एवं हाजी हुसैन अंसारी ने मधुपुर स्टेशन में 10 लाख की लागत से नवनिर्मित शौचालय वर्टिकल गार्डन का उद्घाटन समेत मधुपुर स्टेशन सरकुलेशन एरिया स्टेशन भवन के विकास कार्य का लिया जायजा इस दौरान आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम सुमित सरकार ने स्टेशन परिसर के बाहर का निरीक्षण कर अधिकारियों को दीया आवश्यक निर्देश इसके अलावा उन्होंने प्लेटफार्म के उस छोर में बंद है पैदल पुल का निरीक्षण समेत मधुपुर स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया एवं रेलवे अधिकारियों को दिए कई निर्देश मौके पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक चितरंजन झा डीसीएम सुश्री अंजन ए ई एन. गोपाल पाठक स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा वाणिज्य इंस्पेक्टर  विजय कुमार सिंह वाणिज्य सुपरवाइजर  राहुल गांधी सीआईटी जी अशोक बारी आई डब्ल्यू रामायण सिंह रेलवे सुरक्षा बल  इंस्पेक्टर एके सरकार एस आई विनोद कुमार, महेंद्र प्रसाद एएसआई आर के पांडे समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद थे.

Web Title : DR. NISHIKANT DUBEY AND RAILWAY MANAGER OF ASANSOL MANDAL JOINTLY CUT OFF THE FITA OF THE RAILWAY STATION AT A COST OF 30 LAKH, MADE UP OF MP ITEM,

Post Tags: