नाला में भारत बंद का असर नहीं विधि व्यवस्था में तैनात रही प्रशासन,

 देवघर ब्यूरो. -  बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा एन आर सी, सी ए ए एवं ईवीएम के विरुद्ध में आह्वान, भारत बंद का असर नाला में बिल्कुल नहीं रहा. वहीं बीडीओ सह सीओ सुनील कुमार प्रजापति के नेतृत्व व मौजुदगी  में भारत बंद के आह्वान को लेकर विधि -व्यवस्था में तैनात रहे पुलिस प्रशासन. मालुम हो किNRC,CAA एवं EVM के विरुद्ध में बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाली भारत बंद का असर नाला में नहीं के बराबर रहा, हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा गस्ती निरंतर रही. बीडियो सुनील कुमार प्रजापति एवं थाना प्रभारी सुरजीत प्रसाद सिंह दोनों पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी मुख्य चौक- चौराहों के अलावे सभी व्यस्ततम जगहों सशस्त्र बलों के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर गश्ति  की गई, कहीं भी किसी प्रकार के समर्थकों व कार्यकर्ताओं की कोई असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई, पूर्व की भांति बाजारों में लोगों का आवाजाही एवं वाहनों का संचालन जारी रहा. आज के इस विधि व्यवस्था में दंडाधिकारी निखिल चंद्र शाह, कनीय अभियंता कुंदन कुमार, एसआई अरविंद कुमार सिंह, गोल्डी भगत, एएसआई श्रीकांत यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त रहे. नाला में विधि- व्यवस्था में तैनात पदाधिकारी एवं पुलिसबल.

नाला जामताड़ा से गौतम ठाकुर की रिपोर्ट

Web Title : INDIA BANDH IN NALA NOT AFFECTED BY LAW AND ORDER ADMINISTRATION,

Post Tags: