बहुजन क्रांति मोर्चा व भीम सेना के द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर मधुपुर में बंदी आशिक रूप से असरदार रहा,

देवघर ब्यूरो. मधुपुर. बहुजन क्रांति मोर्चा व भीम सेना के द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर बुधवार को मधुपुर में बंदी आंशिक रूप से असरदार रहा. मधुपुर में संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के  जियाउल हक उर्फ टार्जन के नेतृत्व में मुकेश दास, मुरारी पांडे, अनवर आलम, आशीष कुमार दास, सुधीर यादव, असगर अंसारी, ज्ञासुद्दीन, नियाज अहमद,  ताहिर अहमद, विजय कुमार दास, राजेश कुमार रवानी समेत तकरीबन दो दर्जन बंद समर्थक बाजार में बंद कराने निकले. हालांकि बंद की घोषणा को लेकर सुबह से छिटपुट दुकानें हाजी गली, स्टेशन रोड बड़ी मस्जिद रोड  बंद रही I बाकी आवागमन सरकारी गैर सरकारी व्यापारिक प्रतिष्ठान रोजाना की तरह खुले रहे. बंद समर्थक सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में जमकर नारेबाजी किया I भीम सेना के मुकेश दास ने कहा कि सरकार को संविधान से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ेगा. सरकर इस बिल को तुंरत वापस ले नही तो आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि जेल जाना पड़े तो सभी आंदोलन कारी जेल जाएंगे. वही समर्थक बाजार बंद कराने निकले थे. सूचना पर पुलिस  इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद दलबल के साथ बाजार पहुंचकर सभी समर्थकों को हिरासत में ले लिया 11 बजे सुबह के बाद बाजार सामान्य हो गया. कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.   इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया. दो घंटे तक थाना में बिठाया गया. इसके बाद पीआर बांड पर सभी बंद समर्थकों  को रिहा कर दिया गया.

मधुपुर से असलम की रिपोर्ट.

Web Title : THE PRISONER IN MADHUPUR WAS EFFECTIVE IN THE BANDH CALLED BY THE BAHUJAN KRANTI MORCHA AND BHIM SENA,

Post Tags: