गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया,

देवघर ब्यूरो. . मधुपुर :गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा व  विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मधुपुर पुलिस ने शुकवार को शहर में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया I फ्लैग मार्च थाना से पनाह कोला, डेंगाल पाड़ा, कमर मंजिल, राजबाड़ी होते हुए स्टेशन रोड, गांधी चौक, डालमिया कुप व थाना रोड का भ्रमण किया. पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर शहर के सभी चौक चौराहा पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रहेगी इसके अलावा हाल ही में हुए पनाहकोला मोहल्ला स्थित दवा व्यवसाई उमेश चंद्र मिश्रा की हत्या के बाद उनके घर में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात किया जाएगा I पुलिस ने बताया कि शहर के लोगों को यह संदेश दिया गया कि गणतंत्र दिवस को शांति पूर्वक धूमधाम से मनाए. किसी भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने के प्रयास किया तो चिन्हित कर उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एएसआई संजय सिंह,  निरंजन कुमार सिंह, जमशेद आलम, प्रशिक्षू सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार दुबे, संत कुमार यादव, रामकृष्ण मांर्डीं समेत पुलिस बल के जवान मौजुद थे.

मधुपुर से असलम की रिपोर्ट.

Web Title : ON REPUBLIC DAY, THE POLICE TOOK A FLAG MARCH TO MAINTAIN SECURITY AND LAW AND ORDER IN THE CITY AND GAVE A MESSAGE OF PEACE,

Post Tags: