झारखंड, एकेडमी काउंसिल के आठवीं बोर्ड की परीक्षा मधुपुर अनुमंडल के कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए,

देवघर ब्यूरो . मधुपुर: शुक्रवार को झारखंड एकेडमी काउंसिल के आठवीं बोर्ड की परीक्षा मधुपुर अनुमंडल के  कुल 7  परीक्षा केंद्र बनाया गया हे, परीक्षा कदाचार मुक्त माहोल में समाप्त हुआ यह परीक्षा  सुबह 11:00 बजे से  दोपहर  2:15 तक लिया गया इसमें कुल परीक्षार्थी 2,949  में से कुल 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे मधुपुर अनुमंडल के कुल 7  स्कूल को सेंटर बनाया गया जिसमें संत जोसेफ मिडिल स्कूल, तिलक कला मिडिल स्कूल, उर्दू उत्कर्मित मध्य विद्यालय नारायणपुर, अंची देवी बालिका प्लस टू, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मिडिल स्कूल जगदीशपुर, मोहन लाल गुटगुटिया हाई स्कूल शामिल है, इन सब विषयों की परीक्षा ली गई है हिंदी, इंग्लिश,  गणित,  विज्ञान, उर्दू, सामाजिक विज्ञान,  संस्कृत  आदि, आठवीं बोर्ड की परीक्षा में कहीं से किसी प्रकार की नकल या शिकायत नहीं मिली है मधुपुर के एजुकेशन ऑफिसर बसंत नारायण सिंह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे.

मधुपुर से असलम की रिपोर्ट.

Web Title : JHARKHAND, 8TH BOARD EXAMINATION OF ACADEMY COUNCIL A TOTAL OF 7 EXAMINATION CENTRES OF MADHUPUR MANDAL WERE SET UP,

Post Tags: