प्रीति कुमारी बरनवाल ने बिहार राज्य में न्यायिक प्रतियोगिता चयन होने में सफलता प्राप्त किया

देवघर से( पूजा मिश्रा )

प्रखंड के झूमरबाद पंचायत मुख्यालय गाँव निवासी जयप्रकाश बरनवाल की छोटी बेटी कृति कुमारी बरनवाल ने बिहार राज्य में न्यायिक प्रतियोगिता में चयन होने से पुरे गाँव में खुशी का महौल देखा जा रहा है. बता दें कि जयप्रकाश बरनवाल कुछ सालों पहले अपने गाँव झूमरबाद छोड़कर बेस्ट बंगाल के पांडेश्वर में रहकर अपना बिजनस कर जीवन यापन करते थें. वहीं अपनी छोटी बेटी कृति को पांडेश्वर स्थित प्रारंभिक शिक्षा मदारबोनी हाई स्कूल से शुरू की व मेट्रिक तक की भी  शिक्षा वही स्कूल की. वहीं उसके पिता ने बंगाल छोड़कर अपना जमीन देवघर के कास्टर टाऊन में खरीद कर घर बनाकर अपने पुरे परिवार के साथ अस्थायी निवास करने लगे. वहीं कृति ने फिर देवघर कालेज से इंटर में साईंस रखकर अपना तैयारी की. इसके बढ़ कोडरमा जिला के झुमरीतिलैया में झारखंड महाविधिविद्यालय से 5 साल तक में बीएएलएलबी  की तैयारी की व इलाहाबाद में सिविल जज की तैयारी कर एवं  परीक्षा पास कर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता 2019 के बिहार कि न्यायिक प्रतियोगिता में शामिल हुई. जहाँ कृति को बिहार में 36 वां रैंक मिला. जानकारी हो की कृति ने बताया की हमारे कामयाबी के पीछे मेरे पिता- श्री जयप्रकाश बरनवाल, माता- श्रीमति किरण बरनवाल, बड़ी बहन- ज्योति कुमारी व जीजा जी- सीए प्रवीण कुमार एवं मेरे भाई सूरज कुमार का हाथ मेरे सर पर था. जिसके चलते हमें कामयाबी मिला है. इन सभी को मेरा श्रेय जाता है.

Web Title : PREETI KUMARI BARNAVAL SUCCEEDS IN GETTING JUDICIAL COMPETITION SELECTION IN BIHAR STATE

Post Tags: