सोमवार से शुरू हो रहा है मिशन इंद्रधनुष की सफलता को लेकर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष में आयोजन की गई

देवघर से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट l 

मधुपुर:सोमवार से शुरू हो रहे  मिशन इंद्रधनुष की सफलता को लेकर शनिवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष में आयोजित की गई. जिसमें उपाधीक्षक डॉ सुनील मरांडी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष केंद्र सरकार प्रायोजित एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें बच्चों को सात प्रकार का टीका दिया जाना है. पेंटावेलेंट बूस्टर, मिजिल्स, रूबेला, डीपीटी, रोटा जैसे जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीका किया जाना है. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 189 बच्चों एवं 29 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया जाना है. जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीका दिया जाएगा. इसके लिए कुल 33 जगह चिन्हित किया गया मौके पर डॉक्टर सुनील मरांडी, नवोदिता नटराजन, डॉ इकबाल खान, रूपेश सिंह इत्यादि.

Web Title : STARTING MONDAY, THE SUCCESS OF MISSION INDRADHANUSH WAS HELD IN THE DIVISIONAL HOSPITAL DEPUTY SUPERINTENDENTS ROOM

Post Tags: