आरपीएफ ने मथुरापुर स्टेशन एवं मधुपुर बुकिंग काउंटर और रेलवे परिसर मैं जागरूकता अभियान चलाया

मधुपुर : रविवार  1 दिसंबर को आरपीएफ ने मथुरापुर स्टेशन एवं मधुपुर बुकिंग काउंटर  एवं रेलवे परिसर में  जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर ए एस आई एसके मिश्रा नेतृत्व नेतृत्व में  ग्रामीणों एवं  यात्रियों को बताया कि चलती ट्रेन मैं अनाधिकृत रूप से जंजीर खींचना कानूनन अपराध है. इसलिए बेवजह जंजीर ना खींचे. बेवजह जंजीर खींचने पर  1 साल की सख्त  जेल जाने की सजा है साथ ही चलती ट्रेन में पत्थर ना फेंके जिससे शीशा का टुकड़ा टूट कर यात्रि गंभीर हो जाए उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक को पार न करें. स्टेशन पर पैदल उपरी पुल का प्रयोग करें. यात्रा के दौरान सावधानी बरतने कई उपाय बताएं. कहा कि महिला बोगी में अनाधिकृत रूप से पुरुष यात्री न चढ़े. साथ ही उन्होंने रेलवे एक्ट अनुपालन करने के लिए विस्तारपूर्वक रेलवे एक्ट नियमों की जानकारी ग्रामीणों को दी. कहा कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होती हैं तो हेल्प लाईन नंबर 182 में फोन करे. . रेल परिसर में जहां तहां कचड़ा न नहीं फेंकने की अपील की. मौके पर हेड कांस्टेबल एस बिहारी डी ठाकुर, हवलदार  आरके सिंह,  आरक्षी बीके मंडल, एके यादव, टी अंसारी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे.

Web Title : RPF LAUNCHED AWARENESS CAMPAIGN AT MATHURAPUR STATION AND MADHUPUR BOOKING COUNTER AND RAILWAY PREMISES

Post Tags: