कलस्टर बैठक सहिया सहियासाथी एवं बीटीटी एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू के साथ किया गया,

(देवघर ब्यूरो )मधुपुर: गुरुवार को  मधुपुर प्रखंड के  जगदीशपुर तथा मटियारामैं   कलस्टर  बैठक  सहिया सहियासाथी  बीटीटी एएनएम तथा एमपीडब्ल्यू के साथ किया गया जिसमें मुख्य रूप से सहिया डायरी पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत गोल्डन कार्ड संबंधित जानकारी प्रदान किया गया तथा  सभी सहिया को निर्देशित किया गया कि अपने अपने गांव के सभी लाभार्थियों  को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर लाकर गोल्डन कार्ड अवश्य रूप से बनवाएं वेक्टर  डिजीज  अंतर्गत होने वाली बीमारियां   मलेरिया डेंगू फाइलेरिया संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि अपने अपने गांव में सफाई अभियान चलाकर सा को स्वच्छ बनाएं ताकि बीमारियों से बचा जा सके सभी सहिया को फाइलेरिया लाइन लिस्टिंग हेतु प्रपत्र प्रदान किया गया तथा  किया गया कि 3 दिन के अंदर लाइन लिस्टिंग  सर्वे  कार प्रपत्र जमा करें सहिया  को निर्देशित किया गया था अपने अपने गांव के नवजात शिशु का गाइडलाइंस के अनुसार  भ्रमण कर स्वास्थ संबंधित समुचित सुविधाएं प्रदान करें साथ ही प्रेरित कर  पूर्ण टीकाकरण तथा संपूर्ण टीकाकरण कराया  जाए गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व 4 जांच आवश्यक रूप से कराएं एवं संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करें साथ ही अपने अपने गांव के लाभार्थियों को परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत मिलने वाली सुविधा संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए  प्रेरित कर लाभान्वित कराएं ज्ञातव्य हो अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में  प्रत्येक सोमवार बुधवार तथा शुक्रवार को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी किया जाता है  सभी सहिया को एचबीवाईसी तथा हैंड वास संबंधित जानकारी भी प्रदान किया गया वही मधेपुरा अनुमंडल अस्पताल में हाइड्रोसील ऑपरेशन करने का निर्देश दिया गया है अपने अपने गांव के हाइड्रोसील मरीजों को प्रेरित कर ऑपरेशन कराएं यह ऑपरेशन 25 जनवरी 1 8  एवं  15 फरवरी  को  ऑपरेशन किया जाएगा  बैठक में  रंजू कुमारी, रीना कुमारी,  आभा कुमारी. अजय कुमार दास, नंदकिशोर चौधरी, कुसुम देवी, शोभा देवी, करीमन निशा, डिंपल कुमारी इत्यादि मौजूद थे.

मधुपुर से असलम की रिपोर्ट.

Web Title : THE CLUSTER MEETING WAS HELD WITH SAHIYA SAHIYASAAND BTT ANM ANDAMP; MPW,

Post Tags: