चेकपोस्ट पर एएसआई का अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल

जामताड़ा. नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशमुंडा घाट के पास प्रशासन द्वारा लगाया गया चेकपोस्ट में  कार्यरत  एएसआई श्रीकांत यादव द्वारा खुलेआम वरीय अधिकारियों का हवाला देकर ट्रक वाले से अवैध वसूली करते हुए सोशल मीडिया पर दो  वीडियो वायरल हुआ है.   वीडियो में एएस आई श्रीकांत यादव ट्रक चालकों से कह रहे हैं कि वरीय पदाधिकारी का आदेश है 2000 रुपया प्रति गाड़ी नाका पर देना होगा तभी गाड़ी आगे जाएगा वरना वापस चले जाओ.

उन्होंने यह भी कहा कि हमसे आपका कोई दुश्मनी नहीं है  क्या करें हम मजबूर हैं. वरीय अधिकारियों  का आदेश का पालन करना पड़ता है. बताते चलें कि यह वीडियो रविवार की रात लगभग 8 बजे की  है. उसी रात को एएसआई श्रीकांत यादव द्वारा बंगाल से आ रहे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए दिखाया गया है.

एक चालक से उन्होंने दो हजार रुपये की मांग की जिसमें से 15 सौ रुपये पर सौदा निपटाया गया है. जो स्पष्ट वीडियो में दिखाया गया है.

इस तरह जामताड़ा जिले में प्रशासन का नाम धूमिल करने का काम किया गया. कुछ दिन पूर्व मुरलीपहाड़ी ओपी में भी रात्रि के पहर पुलिस द्वारा  अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर जिले के कैप्टन दीपक कुमार सिन्हा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया.

फिलहाल मुरली पहाड़ी ओपी  बंद कर दिया गया है और जिले में इस तरह के कार्य चरम पर है. बताते चलें कि श्रीकांत यादव पूर्व में नारायणपुर थाने में एएसआई पद पर कार्य कर चुके थे, उस दौरान इन्होंने साइबर अपराधियों से भी अवैध वसूली की थी जिस कारण  इनको सस्पेंड कर दिया गया था. नारायणपुर क्षेत्र में गोविंदपुर -साहिबगंज हाईवे पर  सभी लाइन होटलों से इनका अवैध वसूली करने की शिकायत थी.   श्रीकांत यादव हमेशा विवादित रहे हैं.

Web Title : VIDEO GOES VIRAL WHILE ILLEGAL RECOVERY OF ASI AT CHECKPOST

Post Tags: