निरसा पंडरा मस्जिद से तब्लीगी समाज के13 सदस्य को जांच के लिये भेजा धनबाद

निरसा( रिपोर्ट- बी के सिंह) :- दिल्ली के मस्जिदों में तब्लीगी समाज के इकठ्ठा होने से उत्पन्न हुये भयावह स्थिति से देश मे हड़कम्प मच गया है. इस घटना से देश सकते में आ गया है. प्रशासन काफी सक्रिय हो गई है. प्रशासन वैसे मस्जिदों की तलाश तेज कर दी है जंहा बाहर के आये मुस्लिम समाज के लोंग शरण लिये हुये है. इसी क्रम में प्रशासन को सूचना मिली कि निरसा प्रखण्ड के पंडरा के एक मस्जिद में पिछले 20 मार्च से उत्तर प्रदेश के मउ जिले से आये तेरह मुस्लिम समाज के लोग ठहरे हुये है. प्राप्त समाचार के अनुसार मुखिया रोविंन धीवर को स्थानीय लोंगों ने सूचना दी कि मस्जिद में कुछ बाहर के मुस्लिम समाज के लोग इस्लाम के प्रचार में 20 मार्च से ही आकर ठहरे हुये है. पंडरा पश्चिम के मुखिया ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. प्रशासन हड़कत में आई. बीडीओ बिकास कुमार राय और सीओ एम एन मंसूरी निरसा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने  आनन फानन में उन लोंगों को जांच के लिये धनबाद भिजवाया. स्थानीय लोंगों का कहना है इन लोगों को अस्पताल में तबतक रखा जाय जबतक कोरोना का महामारी का पूरी तरह सफाया न हो जाय.  
दूसरी ओर यह भी सूचना है कि कलुबाथन ओपी क्षेत्र के कलियासोल प्रखण्ड बान्द्रा बाद गांव के ग्रामीणों ने पूरे गांव की घेराबंदी कर दी है ताकि बाहरी लोंगों गांव में प्रवेश नही हो सके.